रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. सीएम ने कहा पीएम ने बालोद में सभा के दौरान अपने भाषण में आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
सीएम ने कहा कि 'मोदी जी ने बालोद की जनसभा में अपने 5 सालों के कार्यकाल का ही जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने रिपोर्ट कार्ड के बारे में कुछ भी नहीं बताया'. उन्होंने सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और स्पेस स्ट्राइक पर बात की. जो कि सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के खिलाफ है.'
भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा कर प्रधानमंत्री ने नियमों और आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन किया है.