बलौदा बाजार: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सराहनीय और निस्वार्थ कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में पदस्थ स्टाफ नर्स वर्षा गोंडाने से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. वर्षा ने कोरोना से अपनी पति और मां को खो दिया है, बावजूद इसके वो ड्यूटी पर डटी हुई हैं. वर्षा ने मुख्यमंत्री को अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद पूरा मंत्रिमंडल भावुक हो गया.
वर्षा ने सीएम को बताया कि उनकी सास और ननद दोनों कोरोना से संक्रमित हो गई थी. इस दौरान वे अपने दोनों बच्चों को लेकर अलग हो गई. इसी दौरान उनके पति अपनी मां और बहन की सेवा करते करते खुद संक्रमित हो गए थे. कुछ दिनों के बाद उनके निधन की खबर वर्षा को मिली, लेकिन वो मरीजों को छेड़कर जाने की स्थिति में नहीं थी. पति की मौत के बाद भी वर्षा कोविड मरीजों की सेवा में डटी रहीं. पति की इस तरह असमय मौत से वे पूरी टूट चुकी थीं, फिर वे ससुराल जाकर पति के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुई और 11वें दिन फिर से हॉस्पिटल पहुंचकर उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन कर ली. ताकि कोई और अपनों को न खो सके.
छत्तीसगढ़ में नए राजभवन-सीएम हाउस के निर्माण पर रोक, विधानसभा भवन निर्माण के टेंडर निरस्त
वर्षा की आपबीती सुनकर भावुक हुए सीएम
वर्षा ने आगे बताया कि पति के गुजर जाने के बाद परिवार को संभालने की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर आ गई है. मरीजों का इलाज करते-करते वे और उनके बच्चे भी संक्रमित हो गए थे. संक्रमण ठीक होने के बाद 17वें दिन एक बार फिर से वर्षा ड्यूटी ज्वॉइन कर मरीजों की सेवा में जुट गई. उन्होंने सीएम से कहा कि परिवार के सभी सदस्य फिलाहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वर्षा की आपबीती सुनकर मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य भावुक हो गए.
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सीएम ने नर्सों से की बात
सीएम ने वर्षा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे मानवता के लिए एक मिसाल बताया. उन्होंने वर्षा से कहा कि आपने बहुत कुछ खोया है. सीएम ने कहा कि आपकी व्यथा सुनकर मैं द्रवित हो गया हूं. यह लड़ाई लंबी है और आप सभी लोगों के साहस और सहयोग से ही कोविड के खिलाफ लड़ाई को हम जीत पाएंगे. सीएम बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर प्रदेश के कुछ कर्मवीर नर्सों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना. जिसमें बलौदाबाजार जिले के पलारी में पदस्थ स्टॉफ नर्स वर्षा गोंडाने भी शामिल रहीं.