रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित (newly elected congress president) होने पर बधाई दी है. सीएम भूपेश ने ट्वीट करके लिखा कि '' राजनीतिक कौशल, सांगठनिक अनुभव और संसदीय प्रणाली के संयुक्त अनुभव के 'हस्ताक्षर और संस्थान' श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. हम सब कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में देश और दल को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.
बीजेपी ने साधा निशाना : पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बयान दिया है . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर कौशिक ने कहा कि नए अध्यक्ष केवल मुखौटा बनकर न रह जाएं. गांधी परिवार का मुखौटा बनने से कांग्रेस को किसी भी तरह का लाभ नहीं होगा . आगे देखना होगा पार्टी में किसका जोर चलता है. कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है.''
शशि थरुर को मिली करारी हार : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव नतीजों में मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत हासिल हुई है. उन्होंने अपने विरोधी शशि थरूर को काफी अंतर से हरा दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे को कुल 7897 वोट मिले, वहीं शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट मिले हैं.आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 साल के बाद गांधी परिवार से बाहर का नेता पार्टी का अध्यक्ष बना है. इससे पहले सोमवार को अध्यक्ष पद के वोटिंग हुई थी जिसमें वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट्स ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान किया था. आज इसके परिणाम सामने आ चुके हैं.
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अभी तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि ''कांग्रेस में 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा.''
नए अध्यक्ष के सामने पहली चुनौती :कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने सबसे पहले राजस्थान में नेतृत्व की समस्या खड़ी है. जहां एक ओर अशोक गहलोत कांग्रेस आलाकमान की नजरों पर चढ़ चुकें हैं, वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट सब चुपचाप देख रहे हैं.