ETV Bharat / state

धान खरीदी: सीएम बघेल ने फिर पीएम मोदी को लिखा खत, मांगा वक्त - नरेंद्र मोदी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर धान का समर्थन मूल्य को बढ़ाए जाने के साथ मुलाकात के लिए भी समय देने का भी अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST

रायपुर : धान के समर्थन मूल्य पर चल रही राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धान के समर्थन मूल्य की कीमत को बढ़ाने और जल्द से जल्द मुलाकात के लिए समय दिए जाने का निवेदन किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र को लेकर की बातचीत

सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि 'यदि भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की जाती है, तो राज्य को वर्ष 2017 और 2018 की भांति ही उपार्जन के MOU की शर्तों में शिथिलता प्रदान की जाए. ताकि राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश के किसानों को उनके उपज का समूचित मूल्य दिला सके'.

पढ़ें : सरकार धान खरीदेगी इसको लेकर किसी को भी संशय नहीं होना चाहिए : रविंद्र चौबे

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर के इस अत्यावश्यक आर्थिक विषय पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द मिलने के लिए समय प्रदान करने के लिए फिर से अनुरोध किया है.

रायपुर : धान के समर्थन मूल्य पर चल रही राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धान के समर्थन मूल्य की कीमत को बढ़ाने और जल्द से जल्द मुलाकात के लिए समय दिए जाने का निवेदन किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र को लेकर की बातचीत

सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि 'यदि भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की जाती है, तो राज्य को वर्ष 2017 और 2018 की भांति ही उपार्जन के MOU की शर्तों में शिथिलता प्रदान की जाए. ताकि राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश के किसानों को उनके उपज का समूचित मूल्य दिला सके'.

पढ़ें : सरकार धान खरीदेगी इसको लेकर किसी को भी संशय नहीं होना चाहिए : रविंद्र चौबे

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर के इस अत्यावश्यक आर्थिक विषय पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द मिलने के लिए समय प्रदान करने के लिए फिर से अनुरोध किया है.

Intro:
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर धान उपार्जन करने और 32 लाख मेट्रिक टन चावल केन्द्रीय पूल में लेने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि यदि भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की जाती है, तो राज्य को वर्ष 2017 और वर्ष 2018 की भांति ही उपार्जन के एम.ओ.यू. की शर्तों में शिथिलता प्रदान की जाए। ताकि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों से प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का समूचित मूल्य दिलाया जा सके।

Body:मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर के इस अत्यावश्यक आर्थिक विषय पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से शीघ्र अतिशीघ्र मिलने हेतु समय प्रदान करने का भी पुनः अनुरोध किया है। अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष वृहद मात्रा में राज्य की आवश्यकताओं और केन्द्रीय पूल के लिए धान का उपार्जन किया जाता है। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर रूपए 2500 प्रति क्विंटल किए जाने तथा इस वर्ष केन्द्रीय पूल में 32 लाख मेट्रिक टन चावल छत्तीसगढ़ से प्रदाय किए जाने हेतु पूर्व में मेरे द्वारा आपको इस साल 5 जुलाई, 25 अक्टूबर और 30 अक्टूबर 2019 को पत्र लिखे गए हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किए जाने हेतु इस वर्ष भी धान उपार्जन की कार्यवाही आरंभ होने वाली है। परंतु खाद्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 24 अक्टूबर को यह सूचित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि किसानों को दिए जाने की स्थिति में केन्द्रीय पूल हेतु चावल एवं धान प्राप्त नहीं किया जाएगा। मैं आपके ध्यान में लाना चाहूंगा कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में मैदानी स्तर पर समृद्धि तथा विकास गतिमान हुआ है और निर्माण, वाहन क्रय आदि क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर मंदी के प्रभाव से छत्तीसगढ़ अछूता रहा है।
इस संबंध में मैंने आपसे मिलने का भी प्रयास किया परंतु आपसे अभी तक भेंट नहीं हो पाई है। आपके कार्यालय से प्राप्त सुझाव के अनुक्रम में मैंने माननीय केन्द्रीय कृषि मंत्री और माननीय खाद्य मंत्री से बीते 14 नवम्बर को पुनः भेंट कर इस संबंध में निवेदन किया है, परंतु अभी तक भारत सरकार द्वारा उपार्जन के संबंध में किए गए निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया है।
         
         Conclusion:
Last Updated : Nov 19, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.