रायपुर : धान के समर्थन मूल्य पर चल रही राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर धान के समर्थन मूल्य की कीमत को बढ़ाने और जल्द से जल्द मुलाकात के लिए समय दिए जाने का निवेदन किया है.
सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि 'यदि भारत सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में वृद्धि नहीं की जाती है, तो राज्य को वर्ष 2017 और 2018 की भांति ही उपार्जन के MOU की शर्तों में शिथिलता प्रदान की जाए. ताकि राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश के किसानों को उनके उपज का समूचित मूल्य दिला सके'.
पढ़ें : सरकार धान खरीदेगी इसको लेकर किसी को भी संशय नहीं होना चाहिए : रविंद्र चौबे
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर के इस अत्यावश्यक आर्थिक विषय पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द मिलने के लिए समय प्रदान करने के लिए फिर से अनुरोध किया है.