रायपुर- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके का आज 63 वां जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए राज्यपाल अनुसइया उइके को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की. सीएम ने उनके सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने भी राज्यपाल अनुसुइया उइके को ट्वीट करते हुए बधाई दी.
छत्तीसगढ़ ने मुझे और मैंने छत्तीसगढ़ को किया आत्मसात: अनुसुइया उइके
जन्मदिन पर राज्यपाल ने की पूजा-अर्चना
अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना कर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पूजा- अर्चना की. ईश्वर से देश-प्रदेश की समृद्धि और कोरोना महामारी से जल्द ही मुक्ति की कामना की. राज्यपाल ने आम जनता से कोविड-19 से बचाव हेतु सभी नियमों का पालन करने और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.