रायपुर: छठ पर्व के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव घाट पहुंचे. जहां उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम के साथ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, मेयर प्रमोद दुबे भी महादेव घाट पहुंचे थे.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छठ महापर्व आस्था का पर्व है. दुनिया में भोजपुरी समाज के लोग जहां भी रहते है, वहां छठ मनाई जाती है. उन्होंने सभी वर्ती बहनों को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए कठिन तपस्या घर परिवार बच्चों के लिए सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं. बिहार के बाद ही छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है जहां सरकार ने आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए छठ पर्व पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की.
वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी लोगों को छठ महापर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी छठव्रती की मनोकामना पूर्ण हों. सभी के परिवार में हमेशा खुशहाली रहे.