रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कई महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा धान उपसमिति की बैठक भी रखी गई है. जिसमें धान की ई-नीलामी को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बात की जानकारी सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है.
मंत्री चौबे ने बताया कि धान के लिए जो उपसमिति बनी हुई है, उसके संदर्भ में आज बैठक रखी गई है. जो ई-टेंडर के जरिए नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है, उसकी कीमत जो इस सप्ताह में आई है उस पर विचार विमर्श किया जाएगा.
प्रशासनिक अधिकारियों की लेंगे बैठक
इसके बाद मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक लेंगे. इसमें प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर समीक्षा की जाएगी. आने वाले समय में इसे बढ़ने से कैसे रोका जाए उसको लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद कोरोना को लेकर सरकार महत्वपूर्ण फैसला भी ले सकती है.
CM भूपेश ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की अटकलों पर लगाया विराम
शनिवार को पाए गए 1 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. शनिवार को 1 हजार 273 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 287 मरीजज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 693 है. वहीं कुल 10 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
राजधानी रायपुर की बात करें तो जिले में 2 हजार 481 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 426 नए मरीजों की पहचान हुई है. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 59 हजार 55 है. मौत का आंकड़ा 833 पर पहुंच गया है.