रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी को रायगढ़, जांजगीर-चांपा, चिरमिरी और भिलाई के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन तबीयत नासाज होने की वजह से अब वे किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. सीएम का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से उनकी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत है. रविवार शाम को सीएम अस्वस्थ हुए, जिसकी वजह से उनका प्रोग्राम रद्द किया गया.
पढ़े:रायपुर : CM भूपेश बघेल से मिले मुक्केबाज विजेंदर सिंह
बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायगढ़, जांचगीर-चांपा और कोरिया जाने वाले थे. वे मेयर, सभापति के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे.