रुड़की/रायपुर: शुक्रवार की सुबह भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर आई rishabh pant injured in car accident in Roorkee . टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल हो गए rishabh pant accident . यह हादसा उत्तराखंड के रुड़की में हुआ. इस दुर्घटना के बाद से देश में ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषभ के जल्द ठीक होने की प्रार्थनका की. तो छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर चिंता जाहिर की है cm bhupesh baghel tweet on rishabh pant accident . सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि "हम सब जल्द से जल्द आपके स्वस्थ होने की कामना करते हैं ऋषभ पंत, क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है, गेट वेल सून ऋषभ पंत". ऋषभ पंत को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल ले जाया गया. यहां उनका इलाज हुआ.
-
हम सब आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं @RishabhPant17.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है.#GetWellSoonRishabh pic.twitter.com/96v48QCxDd
">हम सब आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं @RishabhPant17.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2022
क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है.#GetWellSoonRishabh pic.twitter.com/96v48QCxDdहम सब आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं @RishabhPant17.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2022
क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है.#GetWellSoonRishabh pic.twitter.com/96v48QCxDd
ऋषभ पंत को सिर और घुटने में लगी गंभीर चोट: ऋषभ पंत इस हादसे में बुरी तरह घायल हैं. बीसीसीआई के मुताबिक पंत के माथे पर चोटें आई है. जबकि घुटने का लिगामेंट टूट गया है. दाहिनी कलाई और एड़ी में भी चोट पहुंची है. बीसीसीआई ने इस मुश्किल वक्त में पंत को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. बीसीसीआई पंत की फैमिली और मेडिकल टीम की संपर्क में है और पल पल नजर रखे हुए है.
कैसे हुआ ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट: शुक्रवार की सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ. ऋषभ पंत की कार जब दुर्घटनाग्रस्त हुई, तो यह पूरा वाकया पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि ऋषभ पंत को झपकी आने की वजह से यह कार हादसा हुआ. लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर इतने सेफ्टी फीचर्स होने के बाद भी इस कार में आग क्यों लगी. इसका जवाब यह हो सकता है कि लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों को स्पेसियस बनाने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उनका फ्यूल टैंक पिछली सीट के नीचे लगाया जाता है. इसका कारण यह होता है कि जब कार को आगे, पीछे या साइड से टक्कर लगती है तो फ्यूल टैंक को नुकसान नहीं पहुंचता है.
काफी भयावह हादसा था: वहीं ऋषभ पंत की कार दुर्घटना को देखें को तो उनकी कार बहुत तेज रफ्तार में थी. उनकी कार सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कार के डिवाइडर पर चढ़ने से उसका फ्यूल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया होगा और कार के फिसलने की वजह से उत्पन्न चिंगारी से फ्यूल में आग लग गई हो. जिसके बाद देखते ही देखते पूरी कार एक आग गोला बन गई.मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया