रायपुर: भूपेश बघेल आज फिर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. जहां वे सरोजनी नगर, लखनऊ केंट, लखनऊ वेस्ट में चुनाव का प्रचार प्रसार करेंगे. लखनऊ रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उईके पर तंज कसते हुए कहा कि राज्यपाल राजनीति करना बंद करें, जो राजनीति कर रहे हैं. वह अच्छी बात नहीं है. छत्तीसगढ़ के हित के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचीं डी पुरंदेश्वरी, कहा-भूपेश सरकार को जनता जरूर सिखाएगी सबक
सीएम भूपेश बघेल का डी पुरंदेश्वरी पर तंज (CM Bhupesh Baghel taunt on D Purandeshwari)
मीडिया से मुखातिब हो बघेल ने कहा कि तीसरे चरण का मतदान तो कल हो जाएगा. चौथा, पांचवा, छठवां, सातवां चरण के लिए सभी लोग लगे हुए हैं. दो चरण में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह पिछड़ गई है. अब संकेत आने शुरू हो गए हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जा रही है. इसके अलावा सीएम ने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के सदमे से उबर गए लगता हैं. बस्तर में पुरंदेश्वरी ने थूका था, इसलिए बस्तर से भाजपा साफ हो गई है. इसके अलावा बड़े नेताओं को दौरे पर नहीं बुलाए जाने पर बघेल ने कहा कि बिल्कुल स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी नया नेतृत्व खोज रही है. पुराने जो लोग हैं उसको दरकिनार करना चाहते हैं. उनके साथ इतने सालों तक रहे हैं. इस तरीके का अपमान उनके पार्टी के द्वारा किया जा रहा है, ये चिंता का विषय है.
सीएम भूपेश बघेल का अनुसुइया उईके पर तंज
इस बीच सीएम ने राज्यपाल अनुसुइया उईके के बयान पर कहा छत्तीसगढ़ के लोग यदि मांग कर रहे हैं. उसको अनदेखा क्यों किया जाना चाहिए. हाल बेहाल में नियुक्ति की गई है. वह तो छत्तीसगढ़ के नहीं थे. हम अपनी मांग नहीं रख सकते क्या? आखिर राज्यपाल भी तो हमारी राज्यपाल है. राज्यपाल राजनीति करना बंद करें, जो राजनीति कर रहे हैं, वह अच्छी बात नहीं है. छत्तीसगढ़ के हित के लिए बिल्कुल भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: क्या मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में संचालित केंद्र की दर्जनों योजनाओं को बंद करने की कर रही साजिश ?
अवैध उत्खनन को लेकर सीएम ने कही ये बात
रेत और सीमेंट के बढ़ रहे दामों पर भूपेश बघेल ने कहा कि जहां तक सीमेंट की बात है वह हमारे हाथों में नहीं है. भारत सरकार के अधीन है. दूसरी बात यह है कि रेत के मामले में लगातार शिकायत मिल रही थी. अवैध उत्खनन होने पर कार्रवाई की गई तो उसका रिएक्शन देखने को मिल रहा है. बहुत जल्दी सब ठीक हो जाएगा.
आप भाजपा की बी टीम
इसके अलावा कुमार विश्वास के बयान पर बघेल ने कहा कि केजरीवाल को जवाब देना चाहिए 12000 ई स्मार्ट क्लास बनाएं 75 साल में नहीं बना था. बोल रहे हैं स्मार्ट क्लास का कॉन्सेप्ट अभी आया है. कुछ वर्ष पहले आया है. उसके पहले तो नहीं था स्मार्ट क्लास का कॉन्सेप्ट. कुमार विश्वास के सवाल का उनको सीधा-सीधा जवाब देना चाहिए. देश की एकता से जुड़ा हुआ है, अखंडता से जुड़ा हुआ है, भावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए उनको दाएं-बाएं नहीं करना चाहिए. सीधे उनको सवाल का जवाब देना चाहिए. इसके अलावा सीएम बघेल ने कहा कि आप पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है.