ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel targets Raman singh: रमन सिंह की फेसबुक आईडी क्लोन होने पर भूपेश बघेल ने ली चुटकी, कहा "ठग के साथ भी ठगी"

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की फेसबुक आईडी क्लोन कर लोगों से ठगी करने का प्रयास किया गया है. जिसका खुलासा करते हुए रमन सिंह ने लोगों से बहकावे में ना आने और सतर्क रहने की अपील की है. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि "ठग के साथ भी ठगी."

CM Bhupesh Baghel targets Raman singh
सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:48 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम पर लोगों से ठगी करने की कोशिश की है. साइबर ठगों ने रमन सिंह की फेसबुक आईडी क्लोन कर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया. जिसका खुलासा खुद रमन सिंह ने एक पोस्ट के जरिए किया. जिसमें रमन सिंह ने ऑनलाइन ठगी से बचने और लोगों से ऐसे छलावे में ना आने की लोगों से अपील की है.

मुख्यमंत्री ने ली चुटकी: इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह की चुटकी ली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "ठग के साथ भी ठगी. पूरे छत्तीसगढ़ को उन्होंने ठगा किसानों को ठगा, महिलाओं को ठगा, युवाओं को ठगा, चिटफंड कंपनी निवेशकों को भी ठगा, ठग महाराज को किसने ठग लिया."

पीएम के बयान पर किया पलटवार: सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में कहा था कि "यूपीए सरकार के 10 साल में महंगाई दो अंकों में थी और इसलिए जब कुछ अच्छा होता है. तो उनका दुख और बढ़ जाता है. देश की आजादी के इतिहास में 2004-2014 घोटालों से भरा रहा. उन 10 सालों में देश भर में आतंकी हमले हुए."

पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "घोटाले अभी हुए, इसका जवाब आप क्यों नहीं दे रहे हैं. जांच कराएं तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उनके मित्र के जो स्थिति है. दूसरे नंबर से 23वें नंबर पर पहुंच जा रहा है. उससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए. पूरे दुनिया के अर्थशास्त्री मान लिया कि गड़बड़ है. इसलिए पैसा विड्राल कर लिए. इसकी जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं."

हिंडनबर्ग के खुलासे पर कही यह बात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "सबसे बड़ी बात यह है हमारी जो कर्मचारी, अधिकारी, आम जनता जो भविष्य के लिए एलआईसी में पैसा इनवेस्ट करते हैं. वह पैसा को आप अपने मित्र को दे रहे हो. जब यह हिंडनबर्ग का खुलासा हुआ. उसके बाद भी एलआईसी का पैसा दे रहे हैं. इसका जवाब कौन देगा. आप इधर उधर की बात कहकर लोगों को भड़काने का काम ना करें. ऐसे लोगों का सीधा हित जुड़ा हुआ है उनका पैसा लगा हुआ है. जैसे यहां चिटफंड कंपनी में डूब गया वैसे वहां एलआईसी और एसबीआई डूबने जा रहा है. उसके बारे में प्रधानमंत्री जवाब नहीं देंगे."

कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा: महाधिवेशन की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नया रायपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "24, 25 और 26 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में प्रस्तावित है. इसकी तैयारी का जायजा लेने पिछले दिनों वेणुगोपाल, बंसल जी, तारीक अनवर आए थे. उन्होंने मार्गदर्शन दिया है. उसके हिसाब से हम लोग काम आगे बढ़ा रहे हैं. आज जो टेंट लगाना है उसका भूमि पूजन भी हमने किया. इसके साथ साथ तेरा 14000 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. पत्रकारों के लिए अलग से स्टॉल बन रहे है उनके लिए सारी सुविधाएं होंगी."

धान समर्थन मूल्य विवाद के लेकर भाजपा को घेरा: धान को लेकर दिए गए आंकड़े भाजपा मानने को तैयार नहीं है. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "इनको झूठ बोलने की बहुत आदत है और ऐसे झूठ बोलते हैं कि वह सीधा पकड़ा जाते हैं. उन्होंने जो चार्ट दिया है वह 2008 से लेकर 2013 का है. जबकि हमारी सरकार 2004 में बन गई थी. उनकी सरकार 2014 से लेकर 2022 तक दिया है. 5 साल आपने ऐसे ही हमारा घटा दिया. दूसरी बात यह है कि परसेंट में निकालें कितना होता. राशि से थोड़ी होता है. आपने कितना पर्सेंट किसानों का बढ़ाया किसानों की आय हम 134% बढ़ाए हैं और वह 55 परसेंट बढ़ाए है.धान का समर्थन मूल्य इसे इत्तेफाक रखते हैं तो बताएं. इसका विरोध करते हैं तो बताएं कि हमारे आंकड़े गलत हैं."

कहा भाजपा कर रही गुमराह: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "राशि से क्या होता है. परसेंट में बताए कि आपने कितना किसानों को दिया. क्योंकि 500 में 50 रुपए बढ़ाए तो 10% होता है. 1500 में अगर 10 रुपये या 50 रुपये बढ़ए तो कितना होगा. वह आंकड़े के भ्रम जाल में ना फैलाएं. क्योंकि उतना उस समय मनमोहन सिंह जी बढ़ए तब डॉलर की कीमत कितनी थी 40 रुपए और आज 80 बार है. इसका अंतर पड़ेगा कि नहीं पड़ेगा. अरुण साहू पढ़े-लिखे वकील हैं वह लोगों को गुमराह ना करें."

यह भी पढ़ें: रायपुर में 495 पदों पर निकली रोजगार मेला, पहुंचे केवल 300 आवेदक


काऊ हग डे को लेकर कही यह बात: केंद्र सरकार के पशु कल्याण बोर्ड ने एक अनोखा निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 14 फरवरी को "काउ हग डे" मनाया जाएगा. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले पशुपालन विभाग वाले यह करके देखें थोड़ा. कहीं गाय ने सिंग मार दिया तो क्या होगा. हम रोज गाय माता की सेवा कर रहे हैं. 10 हज़ार का गोठान बनाएं. गोबर खरीदी कर रहे हैं. वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं. गाय माता के लिए चारा भी कट्ठा कर रहे हैं. 1 दिन का काम नहीं है. रोज का काम है. उनको केवल इवेंट मैनेजमेंट करना है और उसमें वह माहिर है 1 दिन कर लो बस उसके बाद कुछ नहीं."

सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम पर लोगों से ठगी करने की कोशिश की है. साइबर ठगों ने रमन सिंह की फेसबुक आईडी क्लोन कर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास किया. जिसका खुलासा खुद रमन सिंह ने एक पोस्ट के जरिए किया. जिसमें रमन सिंह ने ऑनलाइन ठगी से बचने और लोगों से ऐसे छलावे में ना आने की लोगों से अपील की है.

मुख्यमंत्री ने ली चुटकी: इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह की चुटकी ली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "ठग के साथ भी ठगी. पूरे छत्तीसगढ़ को उन्होंने ठगा किसानों को ठगा, महिलाओं को ठगा, युवाओं को ठगा, चिटफंड कंपनी निवेशकों को भी ठगा, ठग महाराज को किसने ठग लिया."

पीएम के बयान पर किया पलटवार: सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन में कहा था कि "यूपीए सरकार के 10 साल में महंगाई दो अंकों में थी और इसलिए जब कुछ अच्छा होता है. तो उनका दुख और बढ़ जाता है. देश की आजादी के इतिहास में 2004-2014 घोटालों से भरा रहा. उन 10 सालों में देश भर में आतंकी हमले हुए."

पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "घोटाले अभी हुए, इसका जवाब आप क्यों नहीं दे रहे हैं. जांच कराएं तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. एक ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उनके मित्र के जो स्थिति है. दूसरे नंबर से 23वें नंबर पर पहुंच जा रहा है. उससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए. पूरे दुनिया के अर्थशास्त्री मान लिया कि गड़बड़ है. इसलिए पैसा विड्राल कर लिए. इसकी जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं."

हिंडनबर्ग के खुलासे पर कही यह बात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "सबसे बड़ी बात यह है हमारी जो कर्मचारी, अधिकारी, आम जनता जो भविष्य के लिए एलआईसी में पैसा इनवेस्ट करते हैं. वह पैसा को आप अपने मित्र को दे रहे हो. जब यह हिंडनबर्ग का खुलासा हुआ. उसके बाद भी एलआईसी का पैसा दे रहे हैं. इसका जवाब कौन देगा. आप इधर उधर की बात कहकर लोगों को भड़काने का काम ना करें. ऐसे लोगों का सीधा हित जुड़ा हुआ है उनका पैसा लगा हुआ है. जैसे यहां चिटफंड कंपनी में डूब गया वैसे वहां एलआईसी और एसबीआई डूबने जा रहा है. उसके बारे में प्रधानमंत्री जवाब नहीं देंगे."

कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों का लिया जायजा: महाधिवेशन की तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नया रायपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "24, 25 और 26 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में प्रस्तावित है. इसकी तैयारी का जायजा लेने पिछले दिनों वेणुगोपाल, बंसल जी, तारीक अनवर आए थे. उन्होंने मार्गदर्शन दिया है. उसके हिसाब से हम लोग काम आगे बढ़ा रहे हैं. आज जो टेंट लगाना है उसका भूमि पूजन भी हमने किया. इसके साथ साथ तेरा 14000 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. पत्रकारों के लिए अलग से स्टॉल बन रहे है उनके लिए सारी सुविधाएं होंगी."

धान समर्थन मूल्य विवाद के लेकर भाजपा को घेरा: धान को लेकर दिए गए आंकड़े भाजपा मानने को तैयार नहीं है. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "इनको झूठ बोलने की बहुत आदत है और ऐसे झूठ बोलते हैं कि वह सीधा पकड़ा जाते हैं. उन्होंने जो चार्ट दिया है वह 2008 से लेकर 2013 का है. जबकि हमारी सरकार 2004 में बन गई थी. उनकी सरकार 2014 से लेकर 2022 तक दिया है. 5 साल आपने ऐसे ही हमारा घटा दिया. दूसरी बात यह है कि परसेंट में निकालें कितना होता. राशि से थोड़ी होता है. आपने कितना पर्सेंट किसानों का बढ़ाया किसानों की आय हम 134% बढ़ाए हैं और वह 55 परसेंट बढ़ाए है.धान का समर्थन मूल्य इसे इत्तेफाक रखते हैं तो बताएं. इसका विरोध करते हैं तो बताएं कि हमारे आंकड़े गलत हैं."

कहा भाजपा कर रही गुमराह: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "राशि से क्या होता है. परसेंट में बताए कि आपने कितना किसानों को दिया. क्योंकि 500 में 50 रुपए बढ़ाए तो 10% होता है. 1500 में अगर 10 रुपये या 50 रुपये बढ़ए तो कितना होगा. वह आंकड़े के भ्रम जाल में ना फैलाएं. क्योंकि उतना उस समय मनमोहन सिंह जी बढ़ए तब डॉलर की कीमत कितनी थी 40 रुपए और आज 80 बार है. इसका अंतर पड़ेगा कि नहीं पड़ेगा. अरुण साहू पढ़े-लिखे वकील हैं वह लोगों को गुमराह ना करें."

यह भी पढ़ें: रायपुर में 495 पदों पर निकली रोजगार मेला, पहुंचे केवल 300 आवेदक


काऊ हग डे को लेकर कही यह बात: केंद्र सरकार के पशु कल्याण बोर्ड ने एक अनोखा निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 14 फरवरी को "काउ हग डे" मनाया जाएगा. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले पशुपालन विभाग वाले यह करके देखें थोड़ा. कहीं गाय ने सिंग मार दिया तो क्या होगा. हम रोज गाय माता की सेवा कर रहे हैं. 10 हज़ार का गोठान बनाएं. गोबर खरीदी कर रहे हैं. वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं. गाय माता के लिए चारा भी कट्ठा कर रहे हैं. 1 दिन का काम नहीं है. रोज का काम है. उनको केवल इवेंट मैनेजमेंट करना है और उसमें वह माहिर है 1 दिन कर लो बस उसके बाद कुछ नहीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.