ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर फिर केंद्र पर बरसे बघेल, कहा- 'किसान विरोधी है मोदी सरकार'

धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. सीएम भूपेश ने कहा कि जब चुनाव का साल था तब छत्तीसगढ़ का चावल खरीदा गया, चुनाव खत्म होते ही बंद कर दिया. 13 तारीख को प्रदेश के हजारों किसान दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.

बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 3:40 PM IST

रायपुर : धान खरीदी के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. समर्थन मूल्य को लेकर सीएम ने कहा कि हम आग्रह कर रहे हैं कि किसानों का धान 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अनुमति दी थी. उसी की तहत 25 सौ मीट्रिक टन की धान खरीदी हुई थी, तो इस साल क्यों नहीं.

धान खरीदी को लेकर भाजपा पर बरसे सीएम

सीएम ने कहा कि,'हम शांति चाहते हैं, लड़ाई नहीं. लेकिन ये किसानों के हक की बात है. किसानों को उनका हक नहीं दे रहे हैं, तो लड़ाई तो लड़ाई लड़नी पड़ेगी'. बघेल ने कहा कि हमारी सरकार, पिछली सरकार की तरह नहीं है, जो वादाखिलाफी करे. बघेल ने कहा कि पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह ने भी बोनस दिया था. वर्तमान की केंद्र सरकार किसान विरोधी है. चावल आज से नहीं, जब से भारत आजाद हुआ तब से केंद्र सरकार चावल खरीद रही है.

'इस साल बोनस पर क्यों रोक लगा रहे हैं'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'इस साल क्यों रोक लगा रहे हैं, हम बोनस दे रहे हैं इसलिए हमारा चावल नहीं खरीदेंगे. चुनाव के साथ में छूट दिए थे, अब क्यों नहीं दे रहे हैं'.
सीएम ने कहा कि, '13 नवंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे'.

  • सीएम ने कहा कि, 'हम आग्रह कर रहे हैं, लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. किसानों की चिट्ठी पीएम को देने जा रहे हैं'.
  • प्रधानमंत्री ने मिलने का वक्त नहीं दिया है. किसानों का पत्र पीएम को देंगे: CM
  • किसानों की लड़ाई लड़ेंगे: सीएम भूपेश बघेल
  • बैठक में आने का न्योता दिया गया था लेकिन नहीं आए. राज्योत्सव में भी बुलाया गया था. बीजेपी झूठ बोल रही है. सबको मीटिंग की सूचना दी गई थी और उन्हें मिली थी. बीजेपी सांसद झूठ बोल रहे हैं कि निमंत्रण नहीं मिला.

रायपुर : धान खरीदी के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. समर्थन मूल्य को लेकर सीएम ने कहा कि हम आग्रह कर रहे हैं कि किसानों का धान 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अनुमति दी थी. उसी की तहत 25 सौ मीट्रिक टन की धान खरीदी हुई थी, तो इस साल क्यों नहीं.

धान खरीदी को लेकर भाजपा पर बरसे सीएम

सीएम ने कहा कि,'हम शांति चाहते हैं, लड़ाई नहीं. लेकिन ये किसानों के हक की बात है. किसानों को उनका हक नहीं दे रहे हैं, तो लड़ाई तो लड़ाई लड़नी पड़ेगी'. बघेल ने कहा कि हमारी सरकार, पिछली सरकार की तरह नहीं है, जो वादाखिलाफी करे. बघेल ने कहा कि पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह ने भी बोनस दिया था. वर्तमान की केंद्र सरकार किसान विरोधी है. चावल आज से नहीं, जब से भारत आजाद हुआ तब से केंद्र सरकार चावल खरीद रही है.

'इस साल बोनस पर क्यों रोक लगा रहे हैं'
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'इस साल क्यों रोक लगा रहे हैं, हम बोनस दे रहे हैं इसलिए हमारा चावल नहीं खरीदेंगे. चुनाव के साथ में छूट दिए थे, अब क्यों नहीं दे रहे हैं'.
सीएम ने कहा कि, '13 नवंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ सुबह 9 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे'.

  • सीएम ने कहा कि, 'हम आग्रह कर रहे हैं, लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. किसानों की चिट्ठी पीएम को देने जा रहे हैं'.
  • प्रधानमंत्री ने मिलने का वक्त नहीं दिया है. किसानों का पत्र पीएम को देंगे: CM
  • किसानों की लड़ाई लड़ेंगे: सीएम भूपेश बघेल
  • बैठक में आने का न्योता दिया गया था लेकिन नहीं आए. राज्योत्सव में भी बुलाया गया था. बीजेपी झूठ बोल रही है. सबको मीटिंग की सूचना दी गई थी और उन्हें मिली थी. बीजेपी सांसद झूठ बोल रहे हैं कि निमंत्रण नहीं मिला.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.