नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का दंगल जोरों पर है. सभी दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंगलवार को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया. सीएम ने जनकपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी राधिका खेड़ा के पक्ष में वोट मांगे. बघेल ने ETV भारत से खास बातचीत में आम आदमी पार्टी पर काम न करने का आरोप लगाया. उन्होंने राधिका खेड़ा की जीत का दावा किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों एक जैसे हैं. बघेल ने कहा कि दोनों को बांटना, काटना, छलना और ठगना आता है. सीएम ने कहा कि दोनों दलों ने जनता को ठगा है और अब लोग इनके झांसे में नहीं आएंगे.
'शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ काम'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विकास कार्य नहीं किया इसलिए दोनों दलों को वोट मांगने का अधिकार ही नहीं है. बघेल ने आम आदमी पार्टी के 'अच्छे बीते 5 साल' पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'वे खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. यहां प्रदूषण, नालियों और सड़कों की हालत खुद केजरीवाल का काम बयां कर रही हैं'. सीएम ने कहा कि दिल्ली में विकास कार्य शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुए हैं.
'लोकपाल के बारे में क्यों नहीं बोलते केजरीवाल'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'भाजपा का 15 लाख का और केजरीवाल का लोकपाल का वादा झूठा निकला'. सीएम ने कहा कि, 'अब न कोई 15 लाख की बात कर रहा है और न कोई लोकपाल के बारे में चर्चा कर रहा है. धरनावीर अरविंद केजरीवाल अब कहां हैं. दिल्ली को सबसे ज्यादा प्रदूषित कर रखा है'.
'हिंसा की बात करती है बीजेपी'
भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'बीजेपी को कुछ नहीं आता है. गाय,15 लाख रुपए के नाम पर वोट मांगते हैं और अब हिन्दू-मुसलमान कर रहे हैं. भाजपा का राष्ट्रवाद हिटलर और मुसोलिनी से प्रेरित है. केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मंत्री गोली चलाने की बात करते हैं. बीजेपी नेता हिंसा की बात करते हैं'.
पढ़ें- कैबिनेट की मीटिंग के बाद बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा : सीएम भूपेश
ए और बी टीम हैं 'आप' और बीजेपी
शाहीन बाग पर सीएम बघेल ने कहा कि, 'आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ए और बी टीम हैं'. बघेल ने कहा कि, 'ए टीम 'आप' और बी टीम बीजेपी है. दोनों मिलकर खेल रहे हैं. धरनावीर केजरीवाल अब तक धरनास्थल क्यों नहीं गए'.