ETV Bharat / state

सीएम बघेल के निशाने पर केंद्र सरकार, कहा- 'कांग्रेस नेता का करा रही है फोन टैपिंग' - द्रोपदी मुर्मू पर सीएम बघेल का बड़ा बयान

दिल्ली से सीएम भूपेश बघेल रायपुर लौटें. सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. निशाने पर महाराष्ट्र की राजनीति, पेगासस मुद्दे, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी में जाने वाले नेता को फेयर एंड लवली की संज्ञा दिया है. इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने द्रौपदी मुर्मू के बहाने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को दरकिनार करने की बात कही है.

cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:58 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से बुधवार की देर रात राजधानी रायपुर लौटे. एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सीएम बघेल ने कहा "हमारे नेता राहुल गांधी देश के मुद्दों को उठा रहे हैं. चाहे नोटबंदी का मामला हो या किसी कानून का मामला हो. सभी मामले को लगातार राहुल गांधी उठा रहे हैं. राहुल गांधी अकेले नेता है जो सब सभी मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसलिए उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है."

सीएम बघेल के निशाने पर केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कभी भी हो सकता है सियासी विस्फोट: धरमलाल कौशिक

महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रतिक्रिया: महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल-पुथल पर सीएम भूपेश बघेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालातों पर कहा "भाजपा वाले महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति कर रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्री की ऐसी स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में भी कुछ इसी तरह का करने में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार कांग्रेस नेता का फोन टेपिंग करा रही है."

छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा है. बघेल ने कहा "पेगासस जैसे मामले में बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय सवाल पूछ रहे हैं. विष्णु देव जी इतने सज्जन आदमी है कि उनसे तो सवाल लिखते बनता नहीं होगा. इसलिए उनसे ही सीएम ने सवाल पूछा और कहा बीजेपी वालों की फितरत है टैपिंग करवाना. जिनके यहां ईडी का छापा पड़ रहा है. उनका फोन टैपिंग किया जा रहा है."

बीजेपी में जाने के बाद सब फेयर एंड लवली: वहीं सीएम बघेल ने पेगासस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भी लगातार लोगों के फोन टेप होते थे. उस समय सभी विधायक अधिकारी डर के साए में जीते थे. बीजेपी वालों की यही पुरानी फितरत है. बीजेपी छल बल दल के साथ उपयोग कर विधायकों को डरा रही है. भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को लेकर सीएम ने कहा कि हार्दिक पटेल बीजेपी में क्यों गए. सब समझ गए हैं क्योंकि वहां जाकर सब फेयर एंड लवली हो जाते हैं.

राज्यपाल उइके को किया दरकिनार: एनडीए की तरफ से द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाई गई. द्रोपदी मुर्मू पर सीएम बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द्रौपदी मुर्मू के बहाने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को दरकिनार करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसुइया उइके भी राष्ट्रपति की दावेदारी में थी. अनुसुइया उइके कांग्रेस की पहले विधायक थी. इसलिए उनको मौका नहीं मिला है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से बुधवार की देर रात राजधानी रायपुर लौटे. एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर सीएम बघेल ने कहा "हमारे नेता राहुल गांधी देश के मुद्दों को उठा रहे हैं. चाहे नोटबंदी का मामला हो या किसी कानून का मामला हो. सभी मामले को लगातार राहुल गांधी उठा रहे हैं. राहुल गांधी अकेले नेता है जो सब सभी मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसलिए उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है."

सीएम बघेल के निशाने पर केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कभी भी हो सकता है सियासी विस्फोट: धरमलाल कौशिक

महाराष्ट्र की राजनीति पर प्रतिक्रिया: महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल-पुथल पर सीएम भूपेश बघेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालातों पर कहा "भाजपा वाले महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की राजनीति कर रहे हैं. इसलिए महाराष्ट्री की ऐसी स्थिति बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में भी कुछ इसी तरह का करने में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार कांग्रेस नेता का फोन टेपिंग करा रही है."

छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा: सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के भाजपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा है. बघेल ने कहा "पेगासस जैसे मामले में बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदेव साय सवाल पूछ रहे हैं. विष्णु देव जी इतने सज्जन आदमी है कि उनसे तो सवाल लिखते बनता नहीं होगा. इसलिए उनसे ही सीएम ने सवाल पूछा और कहा बीजेपी वालों की फितरत है टैपिंग करवाना. जिनके यहां ईडी का छापा पड़ रहा है. उनका फोन टैपिंग किया जा रहा है."

बीजेपी में जाने के बाद सब फेयर एंड लवली: वहीं सीएम बघेल ने पेगासस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भी लगातार लोगों के फोन टेप होते थे. उस समय सभी विधायक अधिकारी डर के साए में जीते थे. बीजेपी वालों की यही पुरानी फितरत है. बीजेपी छल बल दल के साथ उपयोग कर विधायकों को डरा रही है. भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को लेकर सीएम ने कहा कि हार्दिक पटेल बीजेपी में क्यों गए. सब समझ गए हैं क्योंकि वहां जाकर सब फेयर एंड लवली हो जाते हैं.

राज्यपाल उइके को किया दरकिनार: एनडीए की तरफ से द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाई गई. द्रोपदी मुर्मू पर सीएम बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द्रौपदी मुर्मू के बहाने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को दरकिनार करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसुइया उइके भी राष्ट्रपति की दावेदारी में थी. अनुसुइया उइके कांग्रेस की पहले विधायक थी. इसलिए उनको मौका नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.