रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर विनायक दामोदर सावरकर को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल और बीजेपी पर निशाना साधा है. धरमलाल कौशिक ने सावरकर के तपस्या और त्याग को पढ़ने की नसीहत सीएम को दी थी. जिस पर सीएम ने बीजेपी पर कई सवाल दागे हैं.
सीएम बघेल ने कहा कि सावरकर के बारे में धरमलाल कौशिक इन 5 सवालों जवाब दें
- पहला सवाल- सावरकर आस्तिक हैं या फिर नास्तिक?
- दूसरा सवाल- गौ के बारे में उनके क्या विचार है"
- तीसरा सवाल- अंग्रेजों से सावरकर ने कितनी बार माफी मांगी?
- चौथा सवाल- जेल से छूटने के बाद एक बार भी आजादी की लड़ाई में क्यों नहीं शामिल हुए?
- पांचवा सवाल- अंग्रेजो के खिलाफ उन्होंने कुछ भी क्यों नहीं कहा था?
सीएम ने कसा था तंज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक संगोष्ठी के दौरान कहा था कि, गोडसे को मुर्दाबाद बोलो. सावरकर का छोड़ो साथ, फिर बोलो गांधी और सुभाष की जय. इस पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बघेल को सावरकर की तपस्या ओर त्याग को पढ़ने की नसीहत दी थी.