ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत दिग्गजों ने अहमद पटेल को दी श्रद्धांजलि - अहमद पटेल का निधन

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल को करीब एक महीने पहले करोना हुआ था. जानकारी के मुताबिक, तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

CM Bhupesh Baghe paid tribute to Ahmed Patel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:33 AM IST

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी साझा की है. अहमद पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि दी है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है. उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूरणीय क्षति है. ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करें.

दिल्ली जा सकते हैं सीएम बघेल

ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आज दिल्ली रवाना हो सकते हैं. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि अहमद पटेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बुधवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

  • कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है।

    उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे।

    ॐ शांति:

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि अहमद जी के निधन के बारे में जानकर दुखी और हैरान हूं. उनका निधन कांग्रेस और पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.

  • Saddened and shocked to learn about the demise of veteran Congress leader Shri @ahmedpatel ji. His demise is a huge loss for all of us.

    I pray that the almighty gives strength to his family and supporters in this moment of grief. May his soul rest in peace.

    Om Shanti!

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: नहीं रहे अहमद पटेल, पीएम ने जताया शोक, बोले-उनकी आत्मा को शांति मिले

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ट्वीट कर अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अहमद पटेल जी के निधन का दुखद समाचार मिला है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

  • अहमद पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें।#RIP @mfaisalpatel

    — Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमद पटेल का राजनीतिक सफर और व्यक्तिगत जीवन

  • अहमद पटेल पारिवारिक व्यक्ति माने जाते हैं. वो टीवी बहुत कम देखते थे. अहमद पटेल का मानना था कि आम भारतीय की नब्ज़ जानने के लिए अखबार सबसे बेस्ट है.
  • अहमद पटेल 1977 से 1982 तक गुजरात की यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. सितंबर 1983 से दिसंबर 1984 तक वो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी रहे. 1985 में जनवरी से सितंबर तक वो प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संसदीय सचिव रहे.
  • सितंबर 1985 से जनवरी 1986 तक पटेल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी रहे. कांग्रेस के तालुका पंचायत अध्यक्ष के पद से करियर शुरू करने वाले पटेल जनवरी 1986 में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष बने और अक्टूबर 1988 तक इस पद पर रहे. 1991 में जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने, तो अहमद पटेल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया, जो वो मृत्युपर्यंत रहे.
  • 1996 में पटेल को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. उस समय सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष थे. साल 2000 में सोनिया गांधी के निजी सचिव वी जॉर्ज से तकरार होने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया था और 2001 में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार बन गए.
  • संगठन में इन पदों के अलावा वो सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, मानव संसाधन मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय की मदद के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2006 से वो वक्फ संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य हैं.
  • अहमद पटेल गुजरात यूथ कांग्रेस कमेटी के सबसे युवा अध्यक्ष तो रहे ही, वो अहसान जाफरी के अलावा दूसरे ऐसे मुस्लिम हैं, जिन्होंने गुजरात से लोकसभा चुनाव जीता.

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी साझा की है. अहमद पटेल के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि दी है.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है. उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूरणीय क्षति है. ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करें.

दिल्ली जा सकते हैं सीएम बघेल

ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आज दिल्ली रवाना हो सकते हैं. हालांकि इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि अहमद पटेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बुधवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

  • कांग्रेस विचारधारा के प्रति दृढ़ संकल्पित, जुझारू योद्धा, पार्टी के अनमोल रत्न अहमद भाई पटेल जी के निधन का समाचार हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाला है।

    उनका जाना कांग्रेस पार्टी, गुजरात के साथ देश की भी अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर परिवाजनों को संबल प्रदान करे।

    ॐ शांति:

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है. टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि अहमद जी के निधन के बारे में जानकर दुखी और हैरान हूं. उनका निधन कांग्रेस और पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.

  • Saddened and shocked to learn about the demise of veteran Congress leader Shri @ahmedpatel ji. His demise is a huge loss for all of us.

    I pray that the almighty gives strength to his family and supporters in this moment of grief. May his soul rest in peace.

    Om Shanti!

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: नहीं रहे अहमद पटेल, पीएम ने जताया शोक, बोले-उनकी आत्मा को शांति मिले

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी ट्वीट कर अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अहमद पटेल जी के निधन का दुखद समाचार मिला है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

  • अहमद पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें।#RIP @mfaisalpatel

    — Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) November 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अहमद पटेल का राजनीतिक सफर और व्यक्तिगत जीवन

  • अहमद पटेल पारिवारिक व्यक्ति माने जाते हैं. वो टीवी बहुत कम देखते थे. अहमद पटेल का मानना था कि आम भारतीय की नब्ज़ जानने के लिए अखबार सबसे बेस्ट है.
  • अहमद पटेल 1977 से 1982 तक गुजरात की यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. सितंबर 1983 से दिसंबर 1984 तक वो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी रहे. 1985 में जनवरी से सितंबर तक वो प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संसदीय सचिव रहे.
  • सितंबर 1985 से जनवरी 1986 तक पटेल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी रहे. कांग्रेस के तालुका पंचायत अध्यक्ष के पद से करियर शुरू करने वाले पटेल जनवरी 1986 में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष बने और अक्टूबर 1988 तक इस पद पर रहे. 1991 में जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री बने, तो अहमद पटेल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया, जो वो मृत्युपर्यंत रहे.
  • 1996 में पटेल को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. उस समय सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष थे. साल 2000 में सोनिया गांधी के निजी सचिव वी जॉर्ज से तकरार होने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया था और 2001 में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार बन गए.
  • संगठन में इन पदों के अलावा वो सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, मानव संसाधन मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय की मदद के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2006 से वो वक्फ संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य हैं.
  • अहमद पटेल गुजरात यूथ कांग्रेस कमेटी के सबसे युवा अध्यक्ष तो रहे ही, वो अहसान जाफरी के अलावा दूसरे ऐसे मुस्लिम हैं, जिन्होंने गुजरात से लोकसभा चुनाव जीता.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.