ETV Bharat / state

bhupesh baghel Statement on bbc documentary: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री गलत है तो कार्रवाई होनी चाहिए, प्रस्ताव लाने से क्या होगा: सीएम बघेल - वृक्ष संपदा योजना

सीएम भूपेश बघेल ने बीबीसी की डाक्यूमेंट्री के खिलाफ गुजरात विधानसभा नें प्रस्ताव पारित करने को लेकर सवाल उठाए. डाक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध और बीबीसी दफ्तर पर छापे को अनुचित बताते सीएम बघेल ने साफ किया कि यदि बीबीसी की डाक्यूमेंट्री गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. गलत नहीं है तो इस बात को स्वीकर भी करना चाहिए.Raipur Latest news

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:01 PM IST

सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने जनगणना को लेकर पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर शनिवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत की. गुजरात विधानसभा में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'द मोदी क्वेश्चन' के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा "डॉक्यूमेंट्री को चैलेंज किया जाना चाहिए, यदि वह गलत है तो उसके कई सारे तरीके हैं. वे अलग माध्यम से भी जा सकते हैं लेकिन डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाना और बीबीसी के दफ्तर पर छापा डालवाने का काम करेंगे. यह उचित नहीं है. यदि वह डॉक्यूमेंट्री गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने से क्या होता है. अगर वह डॉक्यूमेंट्री गलत है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर गलत नहीं है तो उस बात को स्वीकार करना चाहिए."



पीएम से लाइट मेट्रो को लेकर भी की चर्चा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया "मैंने जनगणना को लेकर पीएम से बात की है. जनगणना न होने से जिन लोगों को सहायता मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है. इसके साथ ही आरक्षण के मामले पर भी चर्चा की. अगर जनसंख्या बढ़ेगी तो उसके पर आरक्षण का लाभ मिलेगा. इसके अलावा जीएसटी और कोयले के मामले पर भी चर्चा हुई. बजट में हमने रायपुर दुर्ग लाइट मेट्रो की बात कही है, इसे लेकर भी मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है."

CM Bhupesh Baghel in Telangana: कांग्रेस मॉडल यानी गरीबों का विकास, बीजेपी मॉडल यानी गुजरात का विकास: भूपेश बघेल

प्रदेश के हित का है मामला, व्यक्तिगत नहीं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि "प्रदेश के हित को लेकर पीएम से मुलाकात करना जरूरी है. अपनी मांग भी करना है और मांग पूरी नहीं होने पर उसके लिए लड़ना भी जरूरी है. क्योंकि यह सब प्रदेश के हित का मामला है, कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं. जिन मुद्दों को लेकर बात होती है उसके लिए प्रधानमंत्री समय देते हैं और हम अपनी बात वहां रख पा रहे हैं. प्रदेश के हित के मामले को लेकर हम बार-बार आवेदन चर्चा और पत्र लिखते है ताकि जब निर्णय करने की स्थिति आए तो छत्तीसगढ़ का भी ध्यान रखा जाए."

छत्तीसगढ़ में नई वृक्ष संपदा योजना 31 को करेंगे लांच: सीएम बघेल ने बताया "मिलेट्स को बढ़ावा देने की तर्ज पर हम वृक्षारोपण को भी बढ़ावा देने जा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट सेक्टर के जरिए भी पौधरोपण किया जाए. इसके लिए वृक्ष संपदा योजना 31 मार्च को लांच किया जाएगा." छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "जल्द ही सीडब्ल्यूसी कमेटी के सदस्यों के सलेक्शन होंगे, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. उसके बाद महामंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी. सारी नियुक्तियां राष्ट्रीय स्तर पर होंगी. फिस प्रदेश का नंबर आएगा, जिसे लेकर मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की है." पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव हो सकता है. वहीं मौजूदा सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने जनगणना को लेकर पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर शनिवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत की. गुजरात विधानसभा में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'द मोदी क्वेश्चन' के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा "डॉक्यूमेंट्री को चैलेंज किया जाना चाहिए, यदि वह गलत है तो उसके कई सारे तरीके हैं. वे अलग माध्यम से भी जा सकते हैं लेकिन डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाना और बीबीसी के दफ्तर पर छापा डालवाने का काम करेंगे. यह उचित नहीं है. यदि वह डॉक्यूमेंट्री गलत है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने से क्या होता है. अगर वह डॉक्यूमेंट्री गलत है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर गलत नहीं है तो उस बात को स्वीकार करना चाहिए."



पीएम से लाइट मेट्रो को लेकर भी की चर्चा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया "मैंने जनगणना को लेकर पीएम से बात की है. जनगणना न होने से जिन लोगों को सहायता मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है. इसके साथ ही आरक्षण के मामले पर भी चर्चा की. अगर जनसंख्या बढ़ेगी तो उसके पर आरक्षण का लाभ मिलेगा. इसके अलावा जीएसटी और कोयले के मामले पर भी चर्चा हुई. बजट में हमने रायपुर दुर्ग लाइट मेट्रो की बात कही है, इसे लेकर भी मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है."

CM Bhupesh Baghel in Telangana: कांग्रेस मॉडल यानी गरीबों का विकास, बीजेपी मॉडल यानी गुजरात का विकास: भूपेश बघेल

प्रदेश के हित का है मामला, व्यक्तिगत नहीं: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि "प्रदेश के हित को लेकर पीएम से मुलाकात करना जरूरी है. अपनी मांग भी करना है और मांग पूरी नहीं होने पर उसके लिए लड़ना भी जरूरी है. क्योंकि यह सब प्रदेश के हित का मामला है, कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं. जिन मुद्दों को लेकर बात होती है उसके लिए प्रधानमंत्री समय देते हैं और हम अपनी बात वहां रख पा रहे हैं. प्रदेश के हित के मामले को लेकर हम बार-बार आवेदन चर्चा और पत्र लिखते है ताकि जब निर्णय करने की स्थिति आए तो छत्तीसगढ़ का भी ध्यान रखा जाए."

छत्तीसगढ़ में नई वृक्ष संपदा योजना 31 को करेंगे लांच: सीएम बघेल ने बताया "मिलेट्स को बढ़ावा देने की तर्ज पर हम वृक्षारोपण को भी बढ़ावा देने जा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट सेक्टर के जरिए भी पौधरोपण किया जाए. इसके लिए वृक्ष संपदा योजना 31 मार्च को लांच किया जाएगा." छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "जल्द ही सीडब्ल्यूसी कमेटी के सदस्यों के सलेक्शन होंगे, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा. उसके बाद महामंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी. सारी नियुक्तियां राष्ट्रीय स्तर पर होंगी. फिस प्रदेश का नंबर आएगा, जिसे लेकर मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की है." पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव हो सकता है. वहीं मौजूदा सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.