रायपुर: पूरे देश में कृषि बिल को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध मे क्रमबद्ध तरीके से विरोध दर्ज कराने की रणनीति बनाई है. इसी कड़ी में विभिन्न राज्यों के कांग्रेस के मुख्यमंत्री मंत्री और वरिष्ठ नेता अन्य राज्यों में जाकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं दूसरे राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ के पत्रकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं.
पढ़ें: कृषि बिल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने बनाई रणनीति, छत्तीसगढ़ में महाआंदोलन का प्लान !
कृषि विधेयक का जताया विरोध
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून के संबंध में एआईसीसी के निर्देश पर कृषि विधेयक के विरोध में अपना पक्ष रखने का जिम्मा मिला है. मंडी बिल संशोधन के संबंध में बात रखनी है. इसमें पहली बात यह है कि अब मंडियों में अनाज खरीदने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी, पैन कार्ड के आधार पर खरीदी की जा सकती है. इससे यह नुकसान होगा की मंडी की व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी और व्यवस्था ध्वस्त होने के साथ इनका असली चेहरा सामने आएगा.
आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर
बघेल ने कहा कि कृषि बिल सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं बल्कि आम उपभोक्ताओं के लिए भी खतरनाक साबित होगा अब कोई भी अपने गोदाम में कितना भी सामान रख सकता है. कुछ लोग भारत में अनाजों के, दलहन-तिलहन के मूल्य पर नियंत्रण करेंगे. इससे आम उपभोक्ता पर जबरदस्त मार पड़ने वाली है.