रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जंयती में उन्हें याद किया और उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इंदिरा गांधी को याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'वह पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. जितनी उच्च और कठोर शासक थीं, उतनी ही दिल से कोमल थीं. वे हमेशा गरीब और कमजोर तबके के लोगों का भला सोचती थीं और उनके लिए काम करना चाहती थी. वह शासक थीं, जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. आज तो एक छोटी सी सर्जिकल स्ट्राइक कर भी उसका क्रेडिट ले लिया जाता है.'
सीएम ने कहा, 'इंदिरा गांधी बहुत ही दूरदर्शी थीं. उन्होंने एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बहुत पहले यह बात कही थी कि एक ऐसा समय भी आएगा जब पूरा विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा होगा. आज ये सच भी हो रहा है.'
उन्होंने कहा, 'आज दिल्ली की जो हालत है वह किसी से छुपी नहीं हुई है. पहले हम बोतल में पानी नहीं रखते थे, लेकिन आज हम जहां भी जाते हैं तो हम बोतल में पानी रखते हैं. यही हाल कुछ दिन बाद ऑक्सीजन के लिए भी होगा जो दिल्ली में इन दिनों ऑक्सीजन बार खुल रहे हैं, ये हाल आगे भी होगा.'
पढ़ें- SPECIAL: कोरबा के बेटे से इंप्रेस हुआ NASA, MARS MISSION में होगा शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि, 'उन्होंने आजादी की लड़ाई देखी है. उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर जी के साथ पढ़ाई भी की है. उन्होंने हर वह दौर देखा है हर वह दौर जिया है. वह बचपन से ही आजादी की लड़ाई में शामिल रही. उन्होंने बाल सेना बनाई थी और वानर सेना बनाई थी'.