रायपुर: भारत-चीन बॉर्डर पर मंगलवार की रात सैनिकों के बीच झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धाजंलि दी है. भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है.
मुख्यमंत्री बघेल ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत कांकेर के रहने वाले गणेश राम कुंजाम भी शामिल हैं. सीएम भूपेश बघेल ने शहीद जवान गणेश राम कुंजाम को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि हम सबको अपने बहादुर जवानों पर गर्व है. देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरा देश एकजुट है.
झड़प में कांकेर का जवान शहीद
भारतीय सेना में शामिल जवान छत्तीसगढ़ के कांकेर के रहने वाले गणेश राम कुंजाम भी गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हो गए हैं. गणेश राम की शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश में शोक की लहर है. वहीं इसकी जानकारी परिवार वालों को मिलने के बाद उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं ये भी जानकारी मिल रही है कि चीनी सैनिक भी इस झड़प में मारे गए हैं, लेकिन चीन के कितने सैनिक मारे गए हैं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.