रायपुर: सीएम भूपेश बघेल 29 मार्च को लखनऊ में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के मामले में प्रेतवार्ता करेंगे. इसके लिए मंगलवार को सीएम लखनऊ रवाना हुए. रवानगी से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने भीमा मंडावी हत्या की जांच रिपोर्ट, किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने सहित राहुल गांधी के मुद्दे पर बात की. जांच रिपोर्ट को सही ठहराते हुए प्रोटोकाॅल का पालन नहीं होने की बात दोहराई.
भीमा मंडावी को दी गई थी अतिरिक्त सुरक्षा: भीमा मंडावी हत्या मामले में पेश जांच रिपोर्ट से पत्नी ओजस्वी मंडावी नाखुश हैं. वहीं सीएम बघेल ने कहा कि "उनको अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी. सब मोटरसाइकिल वाले अलग से चलते थे. एक बजे आए और चूंकि इलेक्शन का आखिरी दिन था, प्रचार प्रसार बंद हो जाता है. सब लोगों को वापस बुला लिया गया, किसी को कहीं नहीं जाना है और अचानक खुद निकल गए. तो प्रोटोकॉल का पालन कहां हुआ."
Raipur : 20 क्विंटल धान खरीदी पर बीजेपी ने उठाए सवाल, बताया चुनावी लाॅलीपाॅप
भाजपा ने किसानों से साथ छलावा करने का लगाया आरोप: 20 क्विंटल धान की खरीदी को लेकर भाजपाई कांग्रेस का भूपेश सरकार पर हमलावर हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है. अरुण साव ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि "विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने धान की लिमिट समाप्त करने का वादा किसानों से किया था. पांच साल में भूपेश बघेल की सरकार राहुल के वादे को पूरा नहीं कर पाई और अब जब चुनाव आ रहा है तो किसानों को धोखा देने के लिए छलने के लिए 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने के लिए उन्होंने घोषणा की है. ये केवल किसानों के साथ छलावा है, धोखा है."
-
कांग्रेस है तो धोखा है,इनके राज में कानून अंधा है।
— Arun Sao (@ArunSao3) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शासन नहीं किसानों का शोषण ही इनका धंधा है। pic.twitter.com/urj5k70CJj
">कांग्रेस है तो धोखा है,इनके राज में कानून अंधा है।
— Arun Sao (@ArunSao3) March 28, 2023
शासन नहीं किसानों का शोषण ही इनका धंधा है। pic.twitter.com/urj5k70CJjकांग्रेस है तो धोखा है,इनके राज में कानून अंधा है।
— Arun Sao (@ArunSao3) March 28, 2023
शासन नहीं किसानों का शोषण ही इनका धंधा है। pic.twitter.com/urj5k70CJj
किसानों की मांग पर की गई है घोषणा: 20 क्विंटल धान खरीदी को लेकर बीजेपी के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "ये जो घोषणा की गई है, वो किसानों की डिमांड पर की गई है. मैं हर जगह भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गया था. सब जगह डिमांड की गई कि 20 क्विंटल खरीदा जाए. भारतीय जनता पार्टी तो किसान विरोधी है ही. किसानों की जेब में जो पैसा जाता है, उसे ये रेवड़ी कहते हैं. इसी कारण विरोध कर रहे हैं. इनको जनता ही सबक सिखाएगी."