रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की. दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में सड़क विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हुई है. वे खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मिल सकते हैं. सीएम बघेल कांग्रेस के सीनियर लीडर्स से भी छत्तीसगढ़ में सरकार के कामकाजों को लेकर चर्चा करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. दोनों के बीच हुई मुलाकात में बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए जल्द ही विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की. इसके अलावा रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से इसलिए मिलेंगे मुख्यमंत्री बघेल
'राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें'
सीएम ने राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर सहमति जताई है. सीएम ने कहा कि 'पूरे छत्तीसगढ़ ने उन्हें अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव दिया है.' भूपेश बघेल ने कहा कि 'हमारा शुरू से ही प्रस्ताव है कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए. राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ये प्रस्ताव पूरे छत्तीसगढ़ ने दिया हुआ है. आगे आवश्यकता पड़ेगी तो और करेंगे. मेरी जानकारी में अभी पीसीसी की बैठक नहीं है, जिला अध्यक्षों की बैठक है. लेकिन उसमें भी प्रस्ताव दिया जा सकता है.'
'छत्तीसगढ़ का GST कलेक्शन अच्छा रहा'
जीएसटी कलेक्शन पर सीएम ने कहा था कि 'जीएसटी को लेकर राहुल गांधी का जो फार्मूला है, उसे छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है. आम जनता और किसानों के जेब में पैसा डालने से अर्थव्यवस्था का पहिया चल पड़ेगा. ये हमने छत्तीसगढ़ में किया है. जिसका परिणाम ये रहा कि जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस छत्तीसगढ़ का रहा है.