रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय मुद्दों की तरफ वित्त मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया. सीएम ने केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गई कमी की भरपाई का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री ने बताया कि, 'केंद्रीय अंतरिम बजट के मुताबिक छत्तीसगढ़ को 26 हजार 14 करोड़ रुपए मिलना था. राज्य को दी जाने वाली राशि में इस साल कुल 1 हजार 690 करोड़ रुपए की कमी की जा चुकी है. उन्होंने केंद्र सरकार के आगामी अनुपूरक बजट में कमी की भरपाई करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
सीएम भूपेश बघेल ने GST क्षतिपूर्ति अनुदान को वित्तीय वर्ष 2021-22 के बाद भी आने वाले पांच सालों तक जारी रखने के लिए GST परिषद और भारत सरकार के स्तर पर उपयुक्त कदम उठाने की बात कही.
- सीएम ने केंद्रीय विक्रय कर कानून के अंतर्गत डीजल/पेट्रोल को राज्य के बाहर से सी-फार्म पर क्रय करने की सुविधा बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि, 'इससे राज्य को मिलने वाले राजस्व में काफी क्षति हो रही है.
- सीएम ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक शाखाएं और ATM स्थापित करने का अनुरोध किया.
- सीएम ने बताया कि, 'नक्सल प्रभावित 150 जगहों में से केवल 117 जगहों पर ही बैंक शाखाएं और ATM खोले गए हैं. बची हुई 33 जगहों पर जल्द खोलने की मांग की.
- सीएम ने कहा कि, 'संवैधानिक संघीय प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत और व्यवस्थित रखने के लिए संसाधनों के राज्य के अंतरण में राज्य की उन्नति और आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.
पढ़ें- गडकरी से मिले सीएम भूपेश, अधूरे निर्माणों को पूरा करवाने की मांग की
मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने सीएम भूपेश बघेल की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.