ETV Bharat / state

बीजेपी के दामन पर खून के छींटें: सीएम भूपेश बघेल - भारतीय जनता पार्टी

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम भूपेश ने कहा कि नारायणपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता ही आदिवासियों से आदिवासियों को भिड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.इनके पास लड़ाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि आदिवासियों के लिए उन्होंने कुछ किया नहीं है.

CM Bhupesh Baghel made serious allegations
सीएम भूपेश का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : May 10, 2023, 8:29 PM IST

बीजेपी पर सीएम भूपेश बघेल ने बोला हमला

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को आदिवासियों में फूट पैदा करने वाला बताया है.सीएम के मुताबिक हम लोगों ने बस्तर की संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया है. वहां के लोगों की आय में कैसे वृद्धि हो उसकी व्यवस्था हम लोगों ने किया है.बस्तर में अमन चैन लौट रहा है. वहां की शांति वापस आ रही है तो भारतीय जनता पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. क्योंकि इनके दामन में भी खून के छीटे हैं.जब तक धरती लाल नहीं हो जाती तब तक इनको चैन नहीं मिलता. जब तक एक भाई दूसरे भाई से लड़ाई ना हो जाए ,तब तक इनको चैन नहीं मिलता. तो वे जानबूझकर उकसाने का काम करते है. मैं बार-बार कहता हूं कि इनके पास कोई नीति नहीं है. कोई कार्यक्रम नहीं है. किसी के लिए यह केवल एक दूसरे को लड़ाकर कर ही अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं.''

द केरला स्टोरी पर दिया बयान : सीएम भूपेश बघेल ने द केरला स्टोरी फिल्म पर बयान दिया कि '' कश्मीर फाइल देखे जाने का अनुभव बहुत खराब रहा. मैं पत्रकारों के साथ गया था. साथ में पार्टी के पदाधिकारी बैठे. भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं आए थे. अभी इसलिए मैंने कहा है कि द केरला स्टोरी रमन सिंह जी और उनके पूरे परिवार को जरूर दिखाएं. इस फिल्म को पहले अपने घर वालों को तो दिखा लें सरोज जी फिर हमें बुलाएं.''

ये भी पढ़ें- अरुण साव ने द केरला स्टोरी देखकर पढ़े तारीफ में कसीदें


ईडी को सीएम भूपेश ने घेरा : ईडी करवाई पर बघेल ने कहा कि ''पूरे हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की ईडी बिना विधेय अपराध के जांच नहीं करती, लेकिन अभी जो जांच वो लोग कर रहे हैं वह बिना विधेय अपराध के हैं. यह पहली बार है जो नहीं कर सकते लेकिन यह कर रहे हैं. अपने आकाओं को खुश करने के लिए भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. ईडी का नियम प्रक्रिया है उसका भी वह पालन नहीं कर रहे हैं.'' इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं.

बीजेपी पर सीएम भूपेश बघेल ने बोला हमला

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को आदिवासियों में फूट पैदा करने वाला बताया है.सीएम के मुताबिक हम लोगों ने बस्तर की संस्कृति को संरक्षित करने का काम किया है. वहां के लोगों की आय में कैसे वृद्धि हो उसकी व्यवस्था हम लोगों ने किया है.बस्तर में अमन चैन लौट रहा है. वहां की शांति वापस आ रही है तो भारतीय जनता पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. क्योंकि इनके दामन में भी खून के छीटे हैं.जब तक धरती लाल नहीं हो जाती तब तक इनको चैन नहीं मिलता. जब तक एक भाई दूसरे भाई से लड़ाई ना हो जाए ,तब तक इनको चैन नहीं मिलता. तो वे जानबूझकर उकसाने का काम करते है. मैं बार-बार कहता हूं कि इनके पास कोई नीति नहीं है. कोई कार्यक्रम नहीं है. किसी के लिए यह केवल एक दूसरे को लड़ाकर कर ही अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं.''

द केरला स्टोरी पर दिया बयान : सीएम भूपेश बघेल ने द केरला स्टोरी फिल्म पर बयान दिया कि '' कश्मीर फाइल देखे जाने का अनुभव बहुत खराब रहा. मैं पत्रकारों के साथ गया था. साथ में पार्टी के पदाधिकारी बैठे. भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं आए थे. अभी इसलिए मैंने कहा है कि द केरला स्टोरी रमन सिंह जी और उनके पूरे परिवार को जरूर दिखाएं. इस फिल्म को पहले अपने घर वालों को तो दिखा लें सरोज जी फिर हमें बुलाएं.''

ये भी पढ़ें- अरुण साव ने द केरला स्टोरी देखकर पढ़े तारीफ में कसीदें


ईडी को सीएम भूपेश ने घेरा : ईडी करवाई पर बघेल ने कहा कि ''पूरे हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की ईडी बिना विधेय अपराध के जांच नहीं करती, लेकिन अभी जो जांच वो लोग कर रहे हैं वह बिना विधेय अपराध के हैं. यह पहली बार है जो नहीं कर सकते लेकिन यह कर रहे हैं. अपने आकाओं को खुश करने के लिए भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. ईडी का नियम प्रक्रिया है उसका भी वह पालन नहीं कर रहे हैं.'' इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.