ETV Bharat / state

सीएम बघेल ने रायपुर इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल का किया वर्चुअल निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 10:45 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर इंडोर स्टेडियम के कोविड अस्पताल का किया वर्चुअल निरीक्षण किया. इस अस्पताल को केवल 4 दिन में तैयार कर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रिकॉर्ड बनाया है.महापौर ने कोविड मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी सीएम भूपेश बघेल को दी.

Raipur Indoor Stadium covid 19 Hospital
रायपुर इंडोर स्टेडियम कोविड अस्पताल का किया वर्चुअल निरीक्षण

रायपुर: नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 360 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है. यह अस्पताल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाया गया है. जिसका सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली निरीक्षण किया. महापौर ने कोविड मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी सीएम भूपेश बघेल को दी. इस अस्पताल को केवल 4 दिन में तैयार कर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रिकॉर्ड बनाया है. इस अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

इस कोविड अस्पताल का संचालन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा. जो आवश्यकता अनुरूप अस्पताल में मरीजों की भर्ती सुनिश्चित करेंगे. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर में कम समय में उत्कृष्ट चिकित्सा सहायता के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्य में लगे पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का पूरा अपडेट

सीएम ने अस्पताल में सुविधाओं की जानकारी ली

मुख्यमंत्री बघेल अपने आवास से वर्चुअल निरीक्षण कर इंडोर स्टेडियम में बने इस अस्थाई कोविड अस्पताल की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में उपस्थित नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने कैमरे के जरिए अस्थाई कोविड अस्पताल हेतु की गई सभी व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्टेडियम में ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. इस अस्थाई कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 286 बिस्तर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा 74 आइसोलेशन बेड भी यहां उपलब्ध है. इनमें 219 बेड पर ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लगाए गए हैं. जिसमें ऑक्सीजन के साथ ही साथ नेबुलाइजेशन की सुविधा होगी. जिसके लिए स्थानीय, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं और दानदाताओं ने अपना सहयोग दिया है.

अस्पताल में कई सुविधाओं की व्यवस्था

इस अस्थाई कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. इसके अलावा इस हॉस्पिटल में इंडोर गेम की भी व्यवस्था की गई है. वार्ड में इंटरकॉम की भी स्थापना की गई है. मरीज अपने परिजनों से बात कर सकें, इसके लिए टैबलेट और फ्री वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाओं से इसे लैस किया गया है. मरीजों की देखभाल और त्वरित निगरानी के लिए सभी वार्ड में क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से यहां ड्यूटी कर रहे ऑफिसर और डॉक्टर उनकी देखभाल करेंगे.

रायपुर: नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 360 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल का निर्माण किया गया है. यह अस्पताल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में बनाया गया है. जिसका सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली निरीक्षण किया. महापौर ने कोविड मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी सीएम भूपेश बघेल को दी. इस अस्पताल को केवल 4 दिन में तैयार कर नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रिकॉर्ड बनाया है. इस अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

इस कोविड अस्पताल का संचालन जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा. जो आवश्यकता अनुरूप अस्पताल में मरीजों की भर्ती सुनिश्चित करेंगे. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर में कम समय में उत्कृष्ट चिकित्सा सहायता के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्य में लगे पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन का पूरा अपडेट

सीएम ने अस्पताल में सुविधाओं की जानकारी ली

मुख्यमंत्री बघेल अपने आवास से वर्चुअल निरीक्षण कर इंडोर स्टेडियम में बने इस अस्थाई कोविड अस्पताल की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में उपस्थित नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने कैमरे के जरिए अस्थाई कोविड अस्पताल हेतु की गई सभी व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्टेडियम में ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. इस अस्थाई कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 286 बिस्तर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा 74 आइसोलेशन बेड भी यहां उपलब्ध है. इनमें 219 बेड पर ऑक्सीजन कंसनट्रेटर लगाए गए हैं. जिसमें ऑक्सीजन के साथ ही साथ नेबुलाइजेशन की सुविधा होगी. जिसके लिए स्थानीय, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाएं और दानदाताओं ने अपना सहयोग दिया है.

अस्पताल में कई सुविधाओं की व्यवस्था

इस अस्थाई कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. इसके अलावा इस हॉस्पिटल में इंडोर गेम की भी व्यवस्था की गई है. वार्ड में इंटरकॉम की भी स्थापना की गई है. मरीज अपने परिजनों से बात कर सकें, इसके लिए टैबलेट और फ्री वाई-फाई जैसी आधुनिक सुविधाओं से इसे लैस किया गया है. मरीजों की देखभाल और त्वरित निगरानी के लिए सभी वार्ड में क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से यहां ड्यूटी कर रहे ऑफिसर और डॉक्टर उनकी देखभाल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.