रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी संभागों के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की. सीएम ने बैठक के दौरान प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री की अपील पर सभी औद्योगिक संस्थानों ने कोरोना को हराने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बैठक में उद्योग मंत्री कवासी लखमा, प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
जनजागरुकता अभियान चलाने की अपील
सीएम ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सभी औद्योगिक परिसर और खदान संयंत्र के आसपास के गांवों में सघन रूप से जनजागरुकता अभियान चलाया जाए. इसके तहत सभी औद्योगिक संगठनों को वहां कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों सहित लोगों को कोरोना की दवाई का वितरण करने को कहा. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखते ही अगर व्यक्ति दवा का सेवन शुरू कर दें तो वह बढ़ नहीं पाता है. इससे गंभीर हालात जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता है. साथ ही बीमारी को रोकने में भी काफी मदद मिलती है.
वर्चुअल बैठक में विधायक आशीष छाबड़ा ने सीएम को बताई बेमेतरा की समस्या
नियमों का पालन करने की अपील
सीएम बघेल ने सभी औद्योगिक संगठनों को अपने-अपने संस्थान में कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष जोर दिया. इसी तरह उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी संस्थानों में वैक्सीनेशन के कार्य को भी जल्द पूरा कराए जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में शासन-प्रशासन के साथ सभी वर्ग के लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
सहयोग की सराहना
बैठक में सीएम ने औद्योगिक संगठनों से सतत रूप से मिल रहे सहयोग की भी सराहना की. बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों में केके. झा, रामभगत अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, कमल सारडा, अतुल साहू, बीएल अग्रवाल, हरीश केडिया, अश्विन गर्ग, संजय अग्रवाल, अशोक खुराना, प्रदीप टंडन और मनोज अग्रवाल जुड़े.