ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण और उपायों को लेकर CM भूपेश बघेल ने ली बैठक, कैबिनट मंत्री हुए शामिल - कोविड-19 स्थिति पर कैबिनेट बैठक

मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल ने कोविड-19 संकट की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें कैबिनेट मंत्री शामिल हुए. बैठक में प्रदेश में कोविड-19 संकट से उपजे वर्तमान हालात के बारे में समीक्षा की गई .

cm Bhupesh Baghel held meeting
CM भूपेश बघेल ने ली बैठक
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:05 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में बैठक ली . मीटिंग में प्रदेश में कोविड-19 संकट की वर्तमान स्थिति के बारे में समीक्षा की गई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों, संक्रमित मरीजों के इलाज, क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों और आइसोलेशन की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली बैठक



बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. जिनमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार शामिल थे. इसके अलावा मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, बस्तर में मिला पहला मरीज

बता दें कि कोरोना के मामले प्रदेश में तेजी से सामने आए हैं.छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 361 पहुंच गई है. इनमें से 282 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इसके अलावा बस्तर में कोरोना का पहला मरीज मिला है. दिल्ली से लौटा 24 साल का छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में बैठक ली . मीटिंग में प्रदेश में कोविड-19 संकट की वर्तमान स्थिति के बारे में समीक्षा की गई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों, संक्रमित मरीजों के इलाज, क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों और आइसोलेशन की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली बैठक



बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. जिनमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार शामिल थे. इसके अलावा मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, बस्तर में मिला पहला मरीज

बता दें कि कोरोना के मामले प्रदेश में तेजी से सामने आए हैं.छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 361 पहुंच गई है. इनमें से 282 एक्टिव केस हैं. 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मुंगेली से हैं. यहां 70 लोगों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. इसके अलावा बस्तर में कोरोना का पहला मरीज मिला है. दिल्ली से लौटा 24 साल का छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.