ETV Bharat / state

सक्ती और खरसिया में होगी डॉक्टरों की नियुक्ति, CM भूपेश ने ली नगरीय निकायों की बैठक

कोरोना से निपटने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के नगर पालिका अध्यक्षों और नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने साफ-सफाई, पेयजल, मरीजों के इलाज संबंधित कई अहम निर्देश दिए.

cm-bhupesh-baghel-held-a-meeting-of-urban-bodies-orders-for-appointment-of-doctors-in-sakti-and-kharsia
CM भूपेश ने ली नगरीय निकायों की बैठक
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:51 PM IST

रायपुर: कोरोना से निपटने के लिए सीएम भूपेश बघेल लगातार बैठकें कर रहे हैं. रविवार को सीएम ने जहां रायपुर और दुर्ग संभाग के नगरीय निकायों की बैठक ली थी. वहीं सोमवार को उन्होंने बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी 25 नगर पालिका अध्यक्षों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली.

CM भूपेश ने ली नगरीय निकायों की बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. शामिल हुईं.

मरीजों को न हो कोई परेशानी

सीएम भूपेश बघेल ने सभी नगर पालिका परिषदों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और मरीजों का तत्परता से इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय निकायों के हर गली-मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई के लिए विशेष जोर दिया. साथ ही पीलिया आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

राशन भंडारण की ली जानकारी

सीएम ने नगर पालिकाओं में चालू अप्रैल माह में राशन कार्ड धारियों को राशन वितरण की जानकारी ली. वहीं मई और जून माह में दिए जाने वाले राशन के भंडारण के संबंध में भी जानकारी ली.

सरकार सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की न हो मौत: हाईकोर्ट

अस्पताल में हो पर्याप्त इंतजाम

बैठक में सीएम ने मरीजों का तत्परता से इलाज और अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. ऐसी स्थिति में लक्षण के आधार पर ही व्यक्ति को तुरंत दवा किट उपलब्ध करा दी जाए.

सक्ती और खरसिया में डॉक्टरों की होगी नियुक्ति

सीएम भूपेश ने मरीजों के सुगमता से इलाज और अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के मद्देनजर नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों की मांग पर सक्ती और खरसिया में आवश्यकता के अनुरूप डॉक्टरों की भर्ती के लिए अनुमति दी. उन्होंने कहा कि संबंधित जिला कलेक्टर जिला खनिज मद की राशि से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह उन्होंने नगर पालिका परिषद रतनपुर और तखतपुर में मरीजों की सहूलियत के लिए तत्काल ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में भी निर्देश दिए.

कोविड प्रोटोकॉल का हो पालन

सीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में भी निर्देशित किया. उन्होंने इस दौरान नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत रेल्वे स्टेशनों और बस स्टेंडों सहित चेक पोस्टों में बाहर से आने वाले लोगों और प्रवासी श्रमिकों की सघन जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

रायपुर: कोरोना से निपटने के लिए सीएम भूपेश बघेल लगातार बैठकें कर रहे हैं. रविवार को सीएम ने जहां रायपुर और दुर्ग संभाग के नगरीय निकायों की बैठक ली थी. वहीं सोमवार को उन्होंने बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी 25 नगर पालिका अध्यक्षों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली.

CM भूपेश ने ली नगरीय निकायों की बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी. शामिल हुईं.

मरीजों को न हो कोई परेशानी

सीएम भूपेश बघेल ने सभी नगर पालिका परिषदों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता और मरीजों का तत्परता से इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने नगरीय निकायों के हर गली-मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई के लिए विशेष जोर दिया. साथ ही पीलिया आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

राशन भंडारण की ली जानकारी

सीएम ने नगर पालिकाओं में चालू अप्रैल माह में राशन कार्ड धारियों को राशन वितरण की जानकारी ली. वहीं मई और जून माह में दिए जाने वाले राशन के भंडारण के संबंध में भी जानकारी ली.

सरकार सुनिश्चित करे कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की न हो मौत: हाईकोर्ट

अस्पताल में हो पर्याप्त इंतजाम

बैठक में सीएम ने मरीजों का तत्परता से इलाज और अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. ऐसी स्थिति में लक्षण के आधार पर ही व्यक्ति को तुरंत दवा किट उपलब्ध करा दी जाए.

सक्ती और खरसिया में डॉक्टरों की होगी नियुक्ति

सीएम भूपेश ने मरीजों के सुगमता से इलाज और अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन के मद्देनजर नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों की मांग पर सक्ती और खरसिया में आवश्यकता के अनुरूप डॉक्टरों की भर्ती के लिए अनुमति दी. उन्होंने कहा कि संबंधित जिला कलेक्टर जिला खनिज मद की राशि से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसी तरह उन्होंने नगर पालिका परिषद रतनपुर और तखतपुर में मरीजों की सहूलियत के लिए तत्काल ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में भी निर्देश दिए.

कोविड प्रोटोकॉल का हो पालन

सीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के संबंध में भी निर्देशित किया. उन्होंने इस दौरान नगरीय निकाय क्षेत्र के अंतर्गत रेल्वे स्टेशनों और बस स्टेंडों सहित चेक पोस्टों में बाहर से आने वाले लोगों और प्रवासी श्रमिकों की सघन जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.