रायपुर : दिल्ली प्रवास पर जाने से पहले राजधानी में भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि दिल्ली हिंसा में जो स्थिति बनी हुई है, वह वाकई में भयावह है. जो लोग वहां बैठे हैं, उन्हें यही काम आता है. जो वहां बैठे हैं, जिनके हाथ में पुलिस है. वही जिम्मेदार हैं.
भाजपा की ओर से लगातार उन्मादी भाषण दिया जा रहा है. उनके मंत्री विधायक कह रहे हैं कि गोली मार देनी चाहिए. भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार उनके (बीजेपी) नेतागण भड़काऊ बयान दे रहे हैं. अपने बड़े नेताओं से मुलाकात करने के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं.