ETV Bharat / state

राक्षस विवाद पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, अनिल विज और बीजेपी पर बोला हमला - अनिल विज पर सीएम बघेल का निशाना

controversy on Anil Vij Statement मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बिलाईगढ़ विधानसभा रवाना हुए. उसके पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने उनके कई सवालों का जवाब दिया. हरियाणा के गृह मंत्री द्वारा राक्षस प्रवृत्ति का महानुभाव कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और अनिज विज से तवांग मामले में केंद्र सरकार के मौन पर जवाब मांगा है. इस दौरान सीएम भूपेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. CM Bhupesh Baghel counter attack on bjp

CM Bhupesh Baghel counter attack on bjp
सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर किया पलटवार
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:34 PM IST

अनिल विज पर सीएम बघेल का निशाना

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बिलाईगढ़ विधानसभा रवाना हुए. उसके पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने उनके कई सवालों का जवाब दिया. हरियाणा के गृह मंत्री द्वारा राक्षस प्रवृत्ति का महानुभाव कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मैंने बस इतना कहा था कि जो केसरिया और भगवा रंग है, वो सर्वोच्च त्याग का प्रतीक है. जो सन्यासी हैं, ऋषि मुनि हैं, जब वह सब त्याग देते हैं, समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित होता है. इसीलिए वह गेरुआ, केसरिया, भगवा रंग धारण करते हैं. मैंने बस इतना कहा. जो बजरंगी है, वह ऐसा कौन सा त्याग किये हैं कि वह भगवा रंग धारण करते हैं. उसका जवाब तो उन्होंने दिया नहीं और सर्टिफिकेट बांट दिए. ऐसा है कि भाजपा के खिलाफ बोलो तो धर्म विरोधी हो जाओ, केंद्र सरकार के खिलाफ बोलो, तो देशद्रोही हो जाओ. सर्टिफिकेट की फैक्ट्री है इनके पास, यह बांटते रहते हैं." Baghel retaliates on monster controversy

बारनवापारा में बाघों को लाने की प्रक्रिया जारी: इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "हमारे पास प्रवृत्तियां अनुकूल हैं. गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, बारनवापारा, बस्तर में कांगेर वैली यह ऐसे हैं, जहां इनके लिए अनुकूल वातावरण है. हमारे पास पहले 46 टाइगर थे, अब घट गए. जिन राज्यों में अधिक है, वहां हम लोग मांग करेंगे, चाहे वह मध्य प्रदेश हो या महाराष्ट्र हो. बाघ ज्यादा हो गए हैं, वह कभी कभी छत्तीसगढ़ भी भ्रमण को आ जाते हैं. यदि उनसे हमें मिल जाए, तो हमारे लिए अच्छा होगा." film pathan controversy in chhattisgarh

भिलाई हादसे में मृतक दंपति के बच्चे को सरकार ने गोद लिया: सीएम भूपेश बघेल ने कहा "जिनके माता पिता नहीं है, उनके ऊपर तो सरकार को ध्यान देना होगा. एक अच्छा कार्य हुआ है.

जयशंकर के राहुल पर सीएम का पलटवार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मैं कल ट्विटर में देख रहा था कि प्रधानमंत्री ने क्या भाषण दिया है सेना के बारे में. मुख्य रूप से बात यह है कि देश की सीमा की सुरक्षा होनी चाहिए. हमारे जवान दुनिया के गिने चुने सेना में से एक है. हम पूरे भारतीयों को उस पर गर्व है. लेकिन जिस प्रकार से भाजपा की केंद्र सरकार सीमा को लेकर मौन साधे बैठी है. सदन चल रहा है, उस पर चर्चा नहीं हो रहे हैं. आखिर किस बात की वह चर्चा करेंगे. सदन किस लिए है, चर्चा करने के लिए. जब विपक्ष इस बारे में चर्चा करनी चाहती है, तो क्यों सरकार बात नहीं कर रही है. सेना की क्षमता पर किसको शंका है. सेना को कमजोर करने के लिए ये अग्निवीर ले आए हैं. 4 साल प्रशिक्षण करेंगे कि वह सीमा में तैनात होंगे. उसके बाद 17 साल में भर्ती होगी. 21 साल में रिटायर हो जाएंगे और शादी के कार्ड में छपेगा रिटायर्ड अग्निवीर. सेना को कमजोर करने का काम भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'चुनाव से पहले भविष्य के लिए निर्णय लूंगा' सिंहदेव के बयान से हड़कंप, बीजेपी ने सीएम बघेल को घेरा

राष्ट्रपति और राज्यपाल मुलाकात पर सीएम बघेल का बयान : राष्ट्रपति से राज्यपाल की मुलाकात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "राज्यपाल गई है तो उन्हें राष्ट्रपति से कहना चाहिए कि वह उसे अनुसूची 9 में भी शामिल करें. छत्तीसगढ़ के हित में यह होगा, क्योंकि वह हमारी संवैधानिक प्रमुख है. उनकी जिम्मेदारी अधिक है. छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको निवेश करके आना चाहिए, ऐसा मैं मानता हूं."



भगवा वाले बयान पर बोले सीएम, बजरंगी बताएं उन्होंने क्या त्याग किया": इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "मैं तो यह पूछ रहा हूं, जो भगवा रंग धारण किए हैं, उन्होंने क्या त्याग किया है. कपड़ा कोई भी, किसी रंग का पहन सकता है. मान लो आप काले रंग का कपड़ा पहने हैं, तो क्या आप मेरा विरोध कर रहे हैं. वस्त्र तो रोज बदला जाता है, लेकिन जब कोई चीज धारण करते हैं, वह एक अलग बात है. आपने अगर धारण किया है, तो बजरंग दल के लोग बताए कि उन्होंने त्याग क्या किया है. अगर मैं जो बयान दे रहा हूं गलत है तो बताएं. हमारे तिरंगे में सबसे ऊपर वही है, भारतीय संस्कृति परंपरा, त्याग को सर्वोच्च स्थान दिया है. भारतीय समाज में भी त्याग को सर्वोच्च स्थान दिया है. बजरंगी बताएं कि उन्होंने क्या त्याग किया है."

अनिल विज पर सीएम बघेल का निशाना

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बिलाईगढ़ विधानसभा रवाना हुए. उसके पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने उनके कई सवालों का जवाब दिया. हरियाणा के गृह मंत्री द्वारा राक्षस प्रवृत्ति का महानुभाव कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मैंने बस इतना कहा था कि जो केसरिया और भगवा रंग है, वो सर्वोच्च त्याग का प्रतीक है. जो सन्यासी हैं, ऋषि मुनि हैं, जब वह सब त्याग देते हैं, समाज के लिए पूरा जीवन समर्पित होता है. इसीलिए वह गेरुआ, केसरिया, भगवा रंग धारण करते हैं. मैंने बस इतना कहा. जो बजरंगी है, वह ऐसा कौन सा त्याग किये हैं कि वह भगवा रंग धारण करते हैं. उसका जवाब तो उन्होंने दिया नहीं और सर्टिफिकेट बांट दिए. ऐसा है कि भाजपा के खिलाफ बोलो तो धर्म विरोधी हो जाओ, केंद्र सरकार के खिलाफ बोलो, तो देशद्रोही हो जाओ. सर्टिफिकेट की फैक्ट्री है इनके पास, यह बांटते रहते हैं." Baghel retaliates on monster controversy

बारनवापारा में बाघों को लाने की प्रक्रिया जारी: इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "हमारे पास प्रवृत्तियां अनुकूल हैं. गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व, बारनवापारा, बस्तर में कांगेर वैली यह ऐसे हैं, जहां इनके लिए अनुकूल वातावरण है. हमारे पास पहले 46 टाइगर थे, अब घट गए. जिन राज्यों में अधिक है, वहां हम लोग मांग करेंगे, चाहे वह मध्य प्रदेश हो या महाराष्ट्र हो. बाघ ज्यादा हो गए हैं, वह कभी कभी छत्तीसगढ़ भी भ्रमण को आ जाते हैं. यदि उनसे हमें मिल जाए, तो हमारे लिए अच्छा होगा." film pathan controversy in chhattisgarh

भिलाई हादसे में मृतक दंपति के बच्चे को सरकार ने गोद लिया: सीएम भूपेश बघेल ने कहा "जिनके माता पिता नहीं है, उनके ऊपर तो सरकार को ध्यान देना होगा. एक अच्छा कार्य हुआ है.

जयशंकर के राहुल पर सीएम का पलटवार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मैं कल ट्विटर में देख रहा था कि प्रधानमंत्री ने क्या भाषण दिया है सेना के बारे में. मुख्य रूप से बात यह है कि देश की सीमा की सुरक्षा होनी चाहिए. हमारे जवान दुनिया के गिने चुने सेना में से एक है. हम पूरे भारतीयों को उस पर गर्व है. लेकिन जिस प्रकार से भाजपा की केंद्र सरकार सीमा को लेकर मौन साधे बैठी है. सदन चल रहा है, उस पर चर्चा नहीं हो रहे हैं. आखिर किस बात की वह चर्चा करेंगे. सदन किस लिए है, चर्चा करने के लिए. जब विपक्ष इस बारे में चर्चा करनी चाहती है, तो क्यों सरकार बात नहीं कर रही है. सेना की क्षमता पर किसको शंका है. सेना को कमजोर करने के लिए ये अग्निवीर ले आए हैं. 4 साल प्रशिक्षण करेंगे कि वह सीमा में तैनात होंगे. उसके बाद 17 साल में भर्ती होगी. 21 साल में रिटायर हो जाएंगे और शादी के कार्ड में छपेगा रिटायर्ड अग्निवीर. सेना को कमजोर करने का काम भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'चुनाव से पहले भविष्य के लिए निर्णय लूंगा' सिंहदेव के बयान से हड़कंप, बीजेपी ने सीएम बघेल को घेरा

राष्ट्रपति और राज्यपाल मुलाकात पर सीएम बघेल का बयान : राष्ट्रपति से राज्यपाल की मुलाकात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "राज्यपाल गई है तो उन्हें राष्ट्रपति से कहना चाहिए कि वह उसे अनुसूची 9 में भी शामिल करें. छत्तीसगढ़ के हित में यह होगा, क्योंकि वह हमारी संवैधानिक प्रमुख है. उनकी जिम्मेदारी अधिक है. छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के हितों को ध्यान में रखते हुए उनको निवेश करके आना चाहिए, ऐसा मैं मानता हूं."



भगवा वाले बयान पर बोले सीएम, बजरंगी बताएं उन्होंने क्या त्याग किया": इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "मैं तो यह पूछ रहा हूं, जो भगवा रंग धारण किए हैं, उन्होंने क्या त्याग किया है. कपड़ा कोई भी, किसी रंग का पहन सकता है. मान लो आप काले रंग का कपड़ा पहने हैं, तो क्या आप मेरा विरोध कर रहे हैं. वस्त्र तो रोज बदला जाता है, लेकिन जब कोई चीज धारण करते हैं, वह एक अलग बात है. आपने अगर धारण किया है, तो बजरंग दल के लोग बताए कि उन्होंने त्याग क्या किया है. अगर मैं जो बयान दे रहा हूं गलत है तो बताएं. हमारे तिरंगे में सबसे ऊपर वही है, भारतीय संस्कृति परंपरा, त्याग को सर्वोच्च स्थान दिया है. भारतीय समाज में भी त्याग को सर्वोच्च स्थान दिया है. बजरंगी बताएं कि उन्होंने क्या त्याग किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.