रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने दो जगहों पर रोड शो किया. रोड शो के दौरान सीएम भूपेश तेलंगाना की मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे.इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि तेलंगाना में आने वाला समय कांग्रेस का है. कांग्रेस ने ही तेलंगाना राज्य का निर्माण किया था.इसलिए तेलंगाना का विकास कैसे होगा,ये कांग्रेस ही जान सकती है.
-
अब निज़ामाबाद ने भी केसीआर की विदाई सुनिश्चित कर दी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस की गारंटी ही जनता का भरोसा बन चुकी है.
छत्तीसगढ़ में जो 2018 में हुआ, वैसा ही अब तेलंगाना में होने जा रहा है.
परिवर्तन और भ्रष्टाचार का अंत निश्चित है.#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/sFJd2cavVl
">अब निज़ामाबाद ने भी केसीआर की विदाई सुनिश्चित कर दी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2023
कांग्रेस की गारंटी ही जनता का भरोसा बन चुकी है.
छत्तीसगढ़ में जो 2018 में हुआ, वैसा ही अब तेलंगाना में होने जा रहा है.
परिवर्तन और भ्रष्टाचार का अंत निश्चित है.#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/sFJd2cavVlअब निज़ामाबाद ने भी केसीआर की विदाई सुनिश्चित कर दी है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2023
कांग्रेस की गारंटी ही जनता का भरोसा बन चुकी है.
छत्तीसगढ़ में जो 2018 में हुआ, वैसा ही अब तेलंगाना में होने जा रहा है.
परिवर्तन और भ्रष्टाचार का अंत निश्चित है.#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/sFJd2cavVl
तेलंगाना कांग्रेस को चुन चुकी है : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब निजामाबाद ने भी केसीआर की विदाई सुनिश्चित कर दी है.कांग्रेस की गारंटी ही जनता का भरोसा बन चुकी है.छत्तीसगढ़ में जो 2018 में हुआ, वैसा ही अब तेलंगाना में होने जा रहा है.परिवर्तन और भ्रष्टाचार का अंत निश्चित है.वहीं आदिलाबाद में रोड शो के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर यह सुनिश्चित हो गया है कि आने वाले परिणाम चौंकाने वाले हैं.तेलंगाना अब कांग्रेस को चुन चुकी है.
रविवार को भी सीएम भूपेश ने किया था रोड शो : इसके पहले भी सीएम भूपेश बघेल तेलंगाना के वारंगल जिले में सभाएं कर चुके हैं. रविवार को सीएम भूपेश ने वारंगल जिले में रैलियां की थी.जिसमें उन्होंने बीआरएस सरकार को आड़े हाथों लिया था. वारंगल जिले के काजीपेट और करीमनगर में सभाओं के बाद सीएम भूपेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रैलियों का जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना की जनता हर जगह बाय-बाय बीआरएस कह रही है.इसी के साथ जनता का भरोसा हाथ के पंजे पर बढ़ता जा रहा है.इसलिए आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाकर लुटेरों को सबक सिखाएगी.
आपको बता दें कि तेलंगाना में छत्तीसगढ़ियों की भी अच्छी आबादी है. रोजगार की तलाश में कई लोग बरसों से तेलंगाना में रह रहे हैं.ऐसे में सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ के कई नेता तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं.ताकि कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जा सके.