रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने गृहग्राम कुरुदडीह में दिवाली मनाई है. यहां पर उन्होंने अपने परिवार जनों के साथ विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों के सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर गांव की महिलाओं ने सुआ नृत्य प्रस्तुत किया. सीएम ने देसी अंदाज में दिवाली मनाई.
![CM Bhupesh Baghel celebrated Diwali in home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16736877_c.jpg)
सीएम ने प्रदेश वासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं: उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है "रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे."
![CM Bhupesh Baghel celebrated Diwali in home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16736877_b.jpg)
यह भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उईके, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
![CM Bhupesh Baghel celebrated Diwali in home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16736877_a.jpg)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ''हमारे जीवन में त्यौहारों से नई उमंग और स्फूर्ति आती है. धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक 5 दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत बनती है. त्यौहार हमारी परम्परा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. इस दीपावली में हम स्नेह का दीपक जलाएं, जिसका प्रकाश हमारे जीवन में हमेशा बना रहे.''