ETV Bharat / state

हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सिंहदेव के साथ हुए सीएम बघेल, दिया बड़ा बयान

सीएम भूपेश बघेल ने हसदेव अरण्य आंदोलन को लेकर बड़ा बयान (CM Bhupesh Baghel big statement on Hasdeo Aranya movement ) दिया है. सीएम ने कहा कि हसदेव अरण्य आंदोलन (Hasdeo Aranya movement) में अगर कोई गोली चलाएगा तो उसके ऊपर गोली चल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि बाबा साहब उस क्षेत्र के विधायक हैं अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ क्या पेड़ की डाली भी नहीं ( trees not cut in Hasdev Aranya) कटेगी.

Hasdeo Aranya movement
हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:27 PM IST

रायपुर: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सियासत हावी होती जा रही है. हसदेव अरण्य क्षेत्र में परसा और केते बेसेन कोल खदान के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन बीते 10 दिनों से (CM Bhupesh Baghel big statement on Hasdeo Aranya movement ) चल रहा है. अब इस आंदोलन में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएम बघेल भी कूद चुके हैं. टीएस सिंहदेव ने सोमवार को हसदेव अरण्य आंदोलन क्षेत्र का दौरा किया था. यहां उन्होंने ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन (Hasdeo Aranya movement) किया था. सिंहदेव के इस रुख के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने हसदेव मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन में अगर कोई गोली चलाएगा तो उसके ऊपर गोली चल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि बाबा साहब उस क्षेत्र के विधायक हैं अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ क्या पेड़ की डाली भी ( trees not cut in Hasdev Aranya) नहीं कटेगी.जबतक उनकी सहमति नहीं बनेगी तबतक पेड़ क्या डंगाल भी नहीं कटेगी"

हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सियासत

सीएम ने परसा और केते बेसेन कोल खदान पर क्या कहा: कोल आवंटन केंद्र सरकार के हिस्से में है. पर्यावरण अधिनियम, वन अधिनियम केंद्र सरकार का क्षेत्र है. सभी नियम केंद्र सरकार के हैं. एलॉटमेंट करने का अधिकार भी उनको है और अनुमति देने का अधिकार भी केंद्र को ही है. ये जितने लोग भी आंदोलन कर रहे हैं, वों केंद्र सरकार से मांग क्यों नहीं कर रहे? यदि बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा इस मामले में वाकई गंभीर है तो वो केंद्र सरकार से कोल आवंटन निरस्त करने की मांग करे. ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी

टीएस सिंहदेव मंत्रीपद से इस्तीफा देकर ग्रामीणों के साथ आए, बीजेपी करेगी समर्थन : इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की तरफ से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा खोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मांग की है कि वह मंत्रीपद से इस्तीफा देकर ग्रामीणों के साथ आए. बीजेपी उनका समर्थन करेगी. अगर बघेल सरकार को लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री सरकार के खिलाफ है तो सीएम भूपेश बघेल में हिम्मत है तो वह सिंहदेव को मंत्रिमंडल से निकाले. " बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि अगर छत्तीसगढ़ के जंगल , आदिवासी वनवासी , पेड़ पौधे , पानी , संस्कृति को बचाने के लिए आंदोलनरत आदिवासी वनवासी के साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है

गोली, डंडा चला तो पहली गोली, डंडा मैं खाऊंगा: सिंहदेव ने हसदेव अरण्य आंदोलन स्थल पर सोमवार को ग्रामीणों से बड़ा वादा किया था. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात में कहा था कि "आपके आंदोलन में देर से पहुंचा हूं. इसका कारण यह है कि जब तक आप एकजुट नहीं होंगे. मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं रहेगा. इसलिए जब और जहां आप एकजुट रहेंगे. मैं आपके आगे-आगे चलूंगा. यदि गांव दो तीन भागों में बंट गया और कोई खदान चाहता है, कोई नौकरी चाहता है और कोई नहीं चाहता तो ऐसे समय में किसकी ओर से खड़ा हुआ जाये यह कठिन हो जाता है. अगर आप एकजुट हैं और आपको दबाया जा रहा है. आपको परेशान किया जायेगा तो आप निश्चिंत रहिये मैं हमेशा आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़ा हूं. आपको एकजुट रहना होगा. फिर चाहे गोली चले या डंडा, पहली गोली और डंडा मैं खाऊंगा". उन्होंने यह वादा सोमवार को हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन के ग्रामीणों से किया.

ये भी पढ़ें: हसदेव बचाओ आंदोलन में कौन किस पाले में.. सियासत का किसे मिलेगा फायदा

राहुल गांधी तक सिंहदेव ने बात पहुंचाने का वादा किया: टीएस सिंहदेव ने सोमवार को हसदेव अरण्य क्षेत्र के आंदोलन स्थल का दौरा किया था. उन्होंने वहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बात की और कहा था कि "मैं दिल्ली जाकर आप सबकी मंशा, आपकी पीड़ा और हसदेव अरण्य को बचाने की मांग से हमारे नेता राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा. उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र में आकर हसदेव अरण्य को बचाने पर जोर दिया था और अभी विदेश में रहते हुए आपके आंदोलनों को राहुल गांधी ने जायज बताया है. मैं आपकी बात उन तक पहुंचाऊंगा." सिंहदेव ने कहा था कि अगर यहां आंदोलन के दौरान अगर गोली चलेगी या डंडा चलेगा तो सबसे पहले गोली और डंडा मैं खाऊंगा

परसोड़ीकलां, कटकोना में जीत हुई, हसदेव भी बचेगा: परसोड़ीकला एवं कटकोना दोनों ग्राम पंचायत इसके उदाहरण हैं कि जहां लोग एकजुट रहे हैं, वहां खदान नहीं खुल पाई है. आप सब भी एकजुट रहे तो जीत हमारी होगी, हसदेव अरण्य को हम कटने नहीं देंगे. हसदेव अरण्य को बचाया जायेगा, हम सब साथ खड़े होंगे.

रायपुर: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सियासत हावी होती जा रही है. हसदेव अरण्य क्षेत्र में परसा और केते बेसेन कोल खदान के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन बीते 10 दिनों से (CM Bhupesh Baghel big statement on Hasdeo Aranya movement ) चल रहा है. अब इस आंदोलन में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएम बघेल भी कूद चुके हैं. टीएस सिंहदेव ने सोमवार को हसदेव अरण्य आंदोलन क्षेत्र का दौरा किया था. यहां उन्होंने ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन (Hasdeo Aranya movement) किया था. सिंहदेव के इस रुख के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने हसदेव मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन में अगर कोई गोली चलाएगा तो उसके ऊपर गोली चल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि बाबा साहब उस क्षेत्र के विधायक हैं अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ क्या पेड़ की डाली भी ( trees not cut in Hasdev Aranya) नहीं कटेगी.जबतक उनकी सहमति नहीं बनेगी तबतक पेड़ क्या डंगाल भी नहीं कटेगी"

हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सियासत

सीएम ने परसा और केते बेसेन कोल खदान पर क्या कहा: कोल आवंटन केंद्र सरकार के हिस्से में है. पर्यावरण अधिनियम, वन अधिनियम केंद्र सरकार का क्षेत्र है. सभी नियम केंद्र सरकार के हैं. एलॉटमेंट करने का अधिकार भी उनको है और अनुमति देने का अधिकार भी केंद्र को ही है. ये जितने लोग भी आंदोलन कर रहे हैं, वों केंद्र सरकार से मांग क्यों नहीं कर रहे? यदि बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा इस मामले में वाकई गंभीर है तो वो केंद्र सरकार से कोल आवंटन निरस्त करने की मांग करे. ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी

टीएस सिंहदेव मंत्रीपद से इस्तीफा देकर ग्रामीणों के साथ आए, बीजेपी करेगी समर्थन : इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की तरफ से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा खोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मांग की है कि वह मंत्रीपद से इस्तीफा देकर ग्रामीणों के साथ आए. बीजेपी उनका समर्थन करेगी. अगर बघेल सरकार को लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री सरकार के खिलाफ है तो सीएम भूपेश बघेल में हिम्मत है तो वह सिंहदेव को मंत्रिमंडल से निकाले. " बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि अगर छत्तीसगढ़ के जंगल , आदिवासी वनवासी , पेड़ पौधे , पानी , संस्कृति को बचाने के लिए आंदोलनरत आदिवासी वनवासी के साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है

गोली, डंडा चला तो पहली गोली, डंडा मैं खाऊंगा: सिंहदेव ने हसदेव अरण्य आंदोलन स्थल पर सोमवार को ग्रामीणों से बड़ा वादा किया था. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात में कहा था कि "आपके आंदोलन में देर से पहुंचा हूं. इसका कारण यह है कि जब तक आप एकजुट नहीं होंगे. मेरा कुछ भी बोलना सही नहीं रहेगा. इसलिए जब और जहां आप एकजुट रहेंगे. मैं आपके आगे-आगे चलूंगा. यदि गांव दो तीन भागों में बंट गया और कोई खदान चाहता है, कोई नौकरी चाहता है और कोई नहीं चाहता तो ऐसे समय में किसकी ओर से खड़ा हुआ जाये यह कठिन हो जाता है. अगर आप एकजुट हैं और आपको दबाया जा रहा है. आपको परेशान किया जायेगा तो आप निश्चिंत रहिये मैं हमेशा आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ खड़ा हूं. आपको एकजुट रहना होगा. फिर चाहे गोली चले या डंडा, पहली गोली और डंडा मैं खाऊंगा". उन्होंने यह वादा सोमवार को हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन के ग्रामीणों से किया.

ये भी पढ़ें: हसदेव बचाओ आंदोलन में कौन किस पाले में.. सियासत का किसे मिलेगा फायदा

राहुल गांधी तक सिंहदेव ने बात पहुंचाने का वादा किया: टीएस सिंहदेव ने सोमवार को हसदेव अरण्य क्षेत्र के आंदोलन स्थल का दौरा किया था. उन्होंने वहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बात की और कहा था कि "मैं दिल्ली जाकर आप सबकी मंशा, आपकी पीड़ा और हसदेव अरण्य को बचाने की मांग से हमारे नेता राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा. उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र में आकर हसदेव अरण्य को बचाने पर जोर दिया था और अभी विदेश में रहते हुए आपके आंदोलनों को राहुल गांधी ने जायज बताया है. मैं आपकी बात उन तक पहुंचाऊंगा." सिंहदेव ने कहा था कि अगर यहां आंदोलन के दौरान अगर गोली चलेगी या डंडा चलेगा तो सबसे पहले गोली और डंडा मैं खाऊंगा

परसोड़ीकलां, कटकोना में जीत हुई, हसदेव भी बचेगा: परसोड़ीकला एवं कटकोना दोनों ग्राम पंचायत इसके उदाहरण हैं कि जहां लोग एकजुट रहे हैं, वहां खदान नहीं खुल पाई है. आप सब भी एकजुट रहे तो जीत हमारी होगी, हसदेव अरण्य को हम कटने नहीं देंगे. हसदेव अरण्य को बचाया जायेगा, हम सब साथ खड़े होंगे.

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.