रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक शनिवार को राजीव भवन में आयोजित की गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा किसानों और गोबर खरीदी पर बड़ी बातें कहीं. सीएम ने कहा कि मानसून का आगमन हो गया है. किसान खेती में व्यस्त हैं. नदी-नालों में पर्याप्त पानी है. इस साल फसल अच्छी होने की संभावना है.
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के गोबर खरीदी के फैसले की चर्चा देश में हर जगह है. बघेल ने कहा कि गोबर खरीदने के लिए समिति बनाई गई है, जिसकी बैठक जारी है. बैठक के बाद गोबर का रेट तय किया जाएगा. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी.
अजय चंद्राकर मामले पर बोले सीएम बघेल
इस मामले में अजय चंद्राकर की टिप्पणी पर भी बघेल ने प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि भाजपा ने विरोध करने के लिए एक व्यक्ति को आगे कर दिया है. हम गोबर को पवित्र मानते हैं और बीजेपी के लोग गोबर पर राजनीति करते हैं. भाजपा के स्थानीय नेता प्रधानमंत्री के सामने कुछ बोल नहीं पाते हैं.
सीएम भूपेश बघेल की बड़ी बातें-
- मनरेगा के तहत अच्छा काम हुआ है.
- 1300 नालों का काम हुआ है.
- गौठानों का निर्माण किया जा रहा है.
- सरकार की कोशिश है कि हर आदमी को रोजगार मिल सके.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत पर राजनीति की. छत्तीसगढ़ के जवान पर कुछ नहीं बोले. बिहार में चुनाव है तो वहां के जवानों की शहादत का जिक्र किया.
- राजस्व वसूली न होने की वजह से वेतन वृद्धि रोकने का फैसला लिया गया था.
- खजाना खाली था, भर्ती कर लेते तो सैलरी कैसे देते.
- जैसे-जैसे वित्तीय स्थिति सुधरेगी, सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी.
- कोरोना ने परिस्थिति बदली, उसके हिसाब से चलना पड़ रहा है.