रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयकारे के साथ मेला पर आयोजित कार्यक्रम को बरसते पानी में संबोधित करते हुए कहा कि '' आज एकादशी के दिन ही गुरु बालकदास जी का राज्याभिषेक हुआ था. बाबा गुरुघासी दास के पुत्र गुरु बालकदास के गद्दीनसीन होने की याद में बरसों से संत समागम और गुरुदर्शन की परंपरा को पूरा किया जा रहा (CM Bhupesh Baghel attended Guru Darshan Mela ) है.''
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारा प्रदेश धान का कटोरा और किसानों का प्रदेश है. किसान ठंड, गर्मी और बरसात की चिंता किए बगैर कड़ी मेहनत करता है. हमारी सरकार किसानों को उनकी मेहनत का प्रतिफल देने प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की किश्त 17 अक्टूबर को देने जा रही है. गुरु घासीदास बाबा के संदेश मनखे-मनखे एक समान को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक समरसता को और मजबूत किया जाएगा. सरकार किसानों, मजदूरों के साथ सभी वर्गों के आर्थिक मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. राज्य के किसानों को धान का जितना मूल्य दिया जा रहा है,उतना देश के किसी भी राज्य में नहीं मिल रहा है.बाबा घासीदास ने गौवध को रोकने का जो कार्य किया है, उसको भुलाया नहीं जा सकता.
सीएम भूपेश ने दी सौगात : इस अवसर पर उन्होंने संत समागम स्थल पर भव्य मंच निर्माण और मैदान का समतलीकरण, गांव में सतनाम भवन,गुरुदर्शन मेला के लिए प्रति वर्ष 10 लाख रुपए, भंडारपुरी के अधूरे गुरुद्वारा को पूर्ण करने तथा भंडारपुरी से गैतरा तक सड़क निर्माण की घोषणा की. इस अवसर पर सतनामी समाज के संत, राजमहंत, प्रबुद्ध जन, पंचायत एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि गण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित (Guru Darshan Mela of Arang Bhandarpuri Dham) थे.
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे,उसमे से अधिकांश पूरा हो गया है. शिक्षा, रोजगार,आर्थिक सशक्तिकरण आदि सहित सभी क्षेत्रों में समाज के लोगो को आगे बढ़ाने एवं सर्व समाज को सम्मान देने का कार्य सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि परंपरा के अनुसार गुरु दर्शन कर संत समागम में शामिल हो रहे हैं. सतनामी समाज अग्रणी रहा है.उन्होंने कहा कि सरकार सतनाम के मार्ग पर चले इसका विशेष प्रयास रहता है.''
राजागुरु बालदास साहेब ने गुरुद्वारा भंडारपुरी में आए श्रद्धालुजनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि '' गुरु अमरदास ने गुरु घासीदास बाबा के मनखे मनखे एक समान की परंपरा को आगे बढ़ाया. गुरु किसी एक का नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज का होता है. समाज की प्रगति और विकास के लिए लोगों को संगठित होना जरूरी है.समाज के लोग जितना अधिक शिक्षित होंगे समाज उतना ही अधिक उन्नति करेगा.''