रायपुर: छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि, साहित्यकार और गीतकार मीर अली मीर (Mir Ali Mir) के स्वास्थ्य के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने जानकारी ली. मुख्यमंत्री ट्वीट कर बताया कि उन्होंने डॉक्टर सुनील खेमका (Dr. Sunil Khemka) से बात की और कोरोना से पीड़ित प्रदेश के ख्यातिनाम कवि मीर अली मीर के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने लिखा कि 'उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'
मीर अली मीर पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल उनका निजी अस्पताल इलाज में चल रहा है. मीर अली मीर के अलावा उनकी पत्नी, बेटे और बेटियों भी कोरोना की चपेट में आए हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू: 16083 नए केस,138 की मौत
16 हजार में अधिक संक्रमित मिले
कोरोना का कहर पूरे प्रदेश में जारी है. लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 16 हजार 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा 138 लोग कोरोना से जंग हार गए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 30 हजार 400 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि शनिवार को ही 9 हजार 79 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.