रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार की रात राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ पंडरी हाट बाजार परिसर में आयोजित दस दिवसीय "जगार 2022" मेले में पहुंचे. सीएम ने सबसे पहले पूजा-अर्चना किया. फिर विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने नवीन शबरी एम्पोरियम का भी अवलोकन किया. जगार मेले में छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के शिल्पकारों और बुनकरों के विभिन्न उत्पादों की 140 स्टॉल लगी है.
यह भी पढ़ें: नक्सलगढ़ में शिक्षा की नई बयार: 15 साल बाद 260 स्कूलों में दोबारा पढ़ाई शुरू
शिल्पकारों और बुनकरों की कलाकृतियों की सराहना: सीएम भूपेश बघेल ने शिल्पकारों और बुनकरों की कलाकृतियों की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा ''शिल्पकारों और बुनकरों के उत्पादों को जगार मेले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. पहले यह मेला ठंड में लगाया जाता था, लेकिन इस साल से गर्मी में लगाया गया है. लोगों की मांग है कि मेले का समय 5 दिन बढ़ा दिया जाए. लोग इस जगह मेले का आनंद उठा रहे हैं.''
जगार मेला कार्यक्रम: जगार मेला 10 जून से शुरू होकर 19 जून तक चलेगा. दस दिवसीय जगार मेला में लगी प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के अलावा 12 राज्यों के शिल्पकार पहुंचे हैं.