ETV Bharat / state

मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे' - 5 लोगों की मौत का मामला

अभनपुर के केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह आमने-सामने हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री नहीं आ सकते थे, लेकिन मंत्री तो आ सकते थे. ये राजनीति की नहीं संवेदना की बात है.'

abhanpur kendri death case
बघेल के सवाल पर रमन का जवाब
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 6:03 PM IST

रायपुर: केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह आमने-सामने हैं. सीएम बघेल ने रमन सिंह के दौरे को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि, '15 साल में रमन सिंह आत्महत्या की किसी घटना के बाद कहीं नहीं गए और न ही उनका कोई मंत्री गया. इस पर रमन सिंह ने पलटवार किया है. पूर्व सीएम रमन ने कहा कि वो राजनीति करने नहीं आए हैं.

बघेल-रमन में वार-पलटवार

पूर्व सीएम रमन ने कहा कि, 'उनके घर में बैठने के लिए कोई मंत्री तक नहीं आया. मुख्यमंत्री नहीं आ सकते थे लेकिन मंत्री तो आ सकते थे. राजधानी से 15 मिनट की दूरी है, कोई मंत्री आकर बात कर लेता, आंसू पोछ देता और संवेदना तो जताई जा सकती थी. दो शब्द परिजनों से बात कर लेते तो सरकार का क्या बिगड़ जाता. जांच कराना अलग बात है. संवेदना अलग बात है.'

पढ़ें: 5 लोगों की मौत पर सियासत तेज: बघेल ने रमन से पूछा- 15 साल में कहीं गए थे ?

न्यायिक जांच की मांग

पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने तीन बिन्दु जांच के बताए हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि एक सीधे और सामान्य व्यक्ति के इस कदम के बाद लोगों के मन में शंका है. ये संदेह सरकार को जांच के बाद दूर करना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि सोचना चाहिए कि इतनी निराशा और क्या परिस्थिति बनी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. रमन ने कहा कि परिवार से मिलकर लग रहा है कि यहां कुछ संदेहास्पद है.

पढ़ें- रीवा बारले मौत केस: सीएम से न मिलने देने पर भड़के परिजनों का हंगामा, गृह मंत्री को भी घेरा

5 लोगों का मिला था शव

अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला था. एक साथ पांच लोगों की मौत ने इलाके को दहलाकर रखा दिया था. पांच व्यक्तियों के शव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश साहू मां और पत्नी की बीमारी से परेशान रहता था. पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ कर जांच कर रही थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की गुत्थी सुलझी है. पुलिस ने बताया कि कमलेश साहू ने सबकी हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली.

रायपुर: केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह आमने-सामने हैं. सीएम बघेल ने रमन सिंह के दौरे को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि, '15 साल में रमन सिंह आत्महत्या की किसी घटना के बाद कहीं नहीं गए और न ही उनका कोई मंत्री गया. इस पर रमन सिंह ने पलटवार किया है. पूर्व सीएम रमन ने कहा कि वो राजनीति करने नहीं आए हैं.

बघेल-रमन में वार-पलटवार

पूर्व सीएम रमन ने कहा कि, 'उनके घर में बैठने के लिए कोई मंत्री तक नहीं आया. मुख्यमंत्री नहीं आ सकते थे लेकिन मंत्री तो आ सकते थे. राजधानी से 15 मिनट की दूरी है, कोई मंत्री आकर बात कर लेता, आंसू पोछ देता और संवेदना तो जताई जा सकती थी. दो शब्द परिजनों से बात कर लेते तो सरकार का क्या बिगड़ जाता. जांच कराना अलग बात है. संवेदना अलग बात है.'

पढ़ें: 5 लोगों की मौत पर सियासत तेज: बघेल ने रमन से पूछा- 15 साल में कहीं गए थे ?

न्यायिक जांच की मांग

पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने तीन बिन्दु जांच के बताए हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि एक सीधे और सामान्य व्यक्ति के इस कदम के बाद लोगों के मन में शंका है. ये संदेह सरकार को जांच के बाद दूर करना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि सोचना चाहिए कि इतनी निराशा और क्या परिस्थिति बनी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. रमन ने कहा कि परिवार से मिलकर लग रहा है कि यहां कुछ संदेहास्पद है.

पढ़ें- रीवा बारले मौत केस: सीएम से न मिलने देने पर भड़के परिजनों का हंगामा, गृह मंत्री को भी घेरा

5 लोगों का मिला था शव

अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला था. एक साथ पांच लोगों की मौत ने इलाके को दहलाकर रखा दिया था. पांच व्यक्तियों के शव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश साहू मां और पत्नी की बीमारी से परेशान रहता था. पुलिस एक-एक कड़ी जोड़ कर जांच कर रही थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत की गुत्थी सुलझी है. पुलिस ने बताया कि कमलेश साहू ने सबकी हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली.

Last Updated : Nov 19, 2020, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.