रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सीएम और होम मिनिस्टर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना का टीका लगवाया. रायपुर पश्चिम विधायक कुलदीप जुनेजा ने भी टीका लगावाया.
टीका लगवाने के बाद सीएम ने ट्वीट किया कि 'कोरोना से जंग, हर प्रयास के संग'.
सीएम का ट्वीट-
-
💉 Vaccinated
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना से जंग
हर प्रयास के संग pic.twitter.com/97RagZ0MHY
">💉 Vaccinated
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2021
कोरोना से जंग
हर प्रयास के संग pic.twitter.com/97RagZ0MHY💉 Vaccinated
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2021
कोरोना से जंग
हर प्रयास के संग pic.twitter.com/97RagZ0MHY
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपनी पत्नी के साथ कोरोना टीका लगवाने पहुंचे थे.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का ट्वीट-
-
VACCINATED TODAY💉
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज अपनी धर्मपत्नी के साथ जाकर कोविड का टीका लगवाया। अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो जल्द से जल्द टीका लगवाएँ, दूसरों को भी प्रेरित करें। कोविड के विरुद्ध जंग जीतने के लिये यह बेहद ज़रूरी है।#COVIDVaccination pic.twitter.com/l4XZjr240F
">VACCINATED TODAY💉
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 9, 2021
आज अपनी धर्मपत्नी के साथ जाकर कोविड का टीका लगवाया। अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो जल्द से जल्द टीका लगवाएँ, दूसरों को भी प्रेरित करें। कोविड के विरुद्ध जंग जीतने के लिये यह बेहद ज़रूरी है।#COVIDVaccination pic.twitter.com/l4XZjr240FVACCINATED TODAY💉
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 9, 2021
आज अपनी धर्मपत्नी के साथ जाकर कोविड का टीका लगवाया। अगर आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो जल्द से जल्द टीका लगवाएँ, दूसरों को भी प्रेरित करें। कोविड के विरुद्ध जंग जीतने के लिये यह बेहद ज़रूरी है।#COVIDVaccination pic.twitter.com/l4XZjr240F
रायपुर में आज से लॉकडाउन, CM ने PM से एडवांस मांगी वैक्सीन
राज्यपाल और पूर्व सीएम रमन लगवा चुके हैं वैक्सीन
सीएम बघेल से पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरी लहर भयावह हो गई है. हर रोज पॉजिटिव केस की संख्या और मृतकों का आंकड़ा डराने वाला है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में फिर से लॉकडाउन जैसा शब्द सुनने को मिल रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 72 लोगों की मौत हुई है. यह अबतक का मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. गुरुवार को एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या ने 10हजार के पार रही. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 125 हो गई है.