ETV Bharat / state

CM Bhupesh Attakcs BJP :बीजेपी के भू पे एप पर सीएम भूपेश का पलटवार, कहा लूटकर अडाणी को दे रहे हैं संपत्ति, क्यों नहीं खुलता मुंह

CM Bhupesh Attakcs BJP सीएम भूपेश बघेल ने भू पे एप लॉन्च करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी समेत केंद्र सरकार को भ्रष्टाचारी कहा.सीएम के मुताबिक केंद्र सरकार अडाणी को लूटकर मालामाल कर रही है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.Bhu pe App launch

CM Bhupesh attakcs BJP
बीजेपी के भू पे एप पर सीएम भूपेश का पलटवार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:26 PM IST

बीजेपी के भू पे एप पर सीएम भूपेश का पलटवार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सीएम भूपेश के खिलाफ बड़े आरोप लगाते हुए भू-पे एप लॉन्च किया है. जिसमें कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.बीजेपी के इस एप लॉन्च के बाद सीएम भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है.

हमने छत्तीसगढ़ को लूटने से बचाया : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अडाणी को लूट-लूटकर दिया है.हमनें छत्तीसगढ़ में इन्हें रोका है.अभी एक खदान बंद हुई है.बैलाडीला की 13 नंबर की खदान को निरस्त कराया है.अनेक खदानों पर अडाणी की नजर थी,लेकिन हमने वहां पर एलिफेंट कॉरिडोर बनाया.

''उससे भी बीजेपी का दिल भरा नहीं है.अडानी ने कितना लूटा है. उसके बारे में भी अनुराग ठाकुर को कुछ बोलना चाहिए. एक बार राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि 20 हजार करोड़ रुपए कहां गया, वो कहां से आया? वह तो केवल फोटो दिखाएं. उसी में उनकी सदस्यता निरस्त हो गई. अनुराग ठाकुर में हिम्मत है तो अडाणी के बारे में भी बोलकर बताएं.'' भूपेश बघेल,सीएम छग


ईडी की कार्रवाई पर भी सीएम ने दागे सवाल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले पत्रकारों पर कार्रवाई हुई, जो दुःखद है,ये तानाशाही रवैया है. पत्रकार अपनी कलम से लिखते हैं, जो निष्पक्ष या आलोचना कर रहे, उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा. यह सीधे लोकतंत्र पर हमला है. एनडीए की सरकार जब से बनी तब से विपक्षी नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही.सोनिया और राहुल गांधी के दौरों के बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में दमन किया जा रहा. ताकि विपक्ष ना बचे.

Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चढ़ेगा सियासी पारा, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा
Bharose Ka Sammelan बस्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, 'भाजपा ने आपको निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं'
Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, 21 सितंबर को दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

धान के मुद्दे पर भी केंद्र को घेरा : सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं.सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र का एक बड़ा झूठ सामने आया है. उन्होंने कहा कि धान वो खरीदते हैं,तो बताएं कि कहां उन्होंने बटन दबाया. जैसे हम लोग हर 3 माह में बटन दबाते हैं और सीधे पैसा किसानों के खाते में जाता है.अगर ये धान खरीदी करते हैं तो किसके खाते में पैसा जाता है. धान का पेमेंट तुरंत होता है क्या? ये लोग कितने का बजट रखे हैं?ये भी बता दें कि भुगतान कब किए, आगे कब भुगतान करेंगे वह भी बता दें.

बीजेपी के भू पे एप पर सीएम भूपेश का पलटवार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सीएम भूपेश के खिलाफ बड़े आरोप लगाते हुए भू-पे एप लॉन्च किया है. जिसमें कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.बीजेपी के इस एप लॉन्च के बाद सीएम भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है.

हमने छत्तीसगढ़ को लूटने से बचाया : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अडाणी को लूट-लूटकर दिया है.हमनें छत्तीसगढ़ में इन्हें रोका है.अभी एक खदान बंद हुई है.बैलाडीला की 13 नंबर की खदान को निरस्त कराया है.अनेक खदानों पर अडाणी की नजर थी,लेकिन हमने वहां पर एलिफेंट कॉरिडोर बनाया.

''उससे भी बीजेपी का दिल भरा नहीं है.अडानी ने कितना लूटा है. उसके बारे में भी अनुराग ठाकुर को कुछ बोलना चाहिए. एक बार राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि 20 हजार करोड़ रुपए कहां गया, वो कहां से आया? वह तो केवल फोटो दिखाएं. उसी में उनकी सदस्यता निरस्त हो गई. अनुराग ठाकुर में हिम्मत है तो अडाणी के बारे में भी बोलकर बताएं.'' भूपेश बघेल,सीएम छग


ईडी की कार्रवाई पर भी सीएम ने दागे सवाल : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले पत्रकारों पर कार्रवाई हुई, जो दुःखद है,ये तानाशाही रवैया है. पत्रकार अपनी कलम से लिखते हैं, जो निष्पक्ष या आलोचना कर रहे, उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा. यह सीधे लोकतंत्र पर हमला है. एनडीए की सरकार जब से बनी तब से विपक्षी नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही.सोनिया और राहुल गांधी के दौरों के बाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में दमन किया जा रहा. ताकि विपक्ष ना बचे.

Priyanka Gandhi And Smriti Irani Durg Visit: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को चढ़ेगा सियासी पारा, प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी का दुर्ग दौरा
Bharose Ka Sammelan बस्तर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, 'भाजपा ने आपको निर्भर बनाया, आत्मनिर्भर नहीं'
Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, 21 सितंबर को दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

धान के मुद्दे पर भी केंद्र को घेरा : सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं.सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र का एक बड़ा झूठ सामने आया है. उन्होंने कहा कि धान वो खरीदते हैं,तो बताएं कि कहां उन्होंने बटन दबाया. जैसे हम लोग हर 3 माह में बटन दबाते हैं और सीधे पैसा किसानों के खाते में जाता है.अगर ये धान खरीदी करते हैं तो किसके खाते में पैसा जाता है. धान का पेमेंट तुरंत होता है क्या? ये लोग कितने का बजट रखे हैं?ये भी बता दें कि भुगतान कब किए, आगे कब भुगतान करेंगे वह भी बता दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.