रायपुर: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी 31 मार्च तक के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मकान मालिकों से अपील की है कि स्वास्थ्यकर्मियों को घर न खाली कराया जाए.
सीएम बघेल ने दिल्ली के AIIMS में MD पद पर पदस्थ डॉक्टर जवाहर सिंह की ट्विट को रिट्विट करते हुए कहा कि, 'मैं प्रदेश के सभी मकान मालिकों से अपील करता हूं कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सबकी सेवा में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करें. उनसे मकान खाली करने को न कहें. उनके लिए ताली और थाली बजाने भर से काम नहीं चलेगा.'
बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज में लगे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को कुछ जगहों पर मकान मालिक यह सोचकर घर खाली करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि दिनभर अस्पताल में रहने से स्वास्थ्य कर्मियों से संक्रमण का खतरा हो सकता है. इस बात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्विट कर मकान मालिकों से अपील की है.