रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार के उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि अन्य राज्यों में पीडीएस के चावल की आवश्यकता की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सहयोग करना चाहती है.
उन्होंने इसके लिए खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में भारतीय खाद्य निगम चावल उपार्जन की मात्रा 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 31.11 लाख मीट्रिक टन की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 18.20 लाख किसानों से समर्थन मूल्य पर कुल 83.67 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है. प्रदेश में धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग चावल जमा करने का काम राज्य सरकार और भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के बीच हुए एमओयू के अनुसार किया जाता है.