ETV Bharat / state

Unemployment Allowance: बेरोजगारों को सीएम बघेल की सौगात, 34 करोड़ से ज्यादा की राशि बेरोजगारी भत्ते के तौर पर खातों में ट्रांसफर

Unemployment Allowance बेरोजगारों को सीएम बघेल ने बड़ी सौगात दी है. कुल 34 करोड़ से ज्यादा की राशि करीब कुल 1.29 लाख बेरोजगारों के खातें में ट्रांसफर किया है. यह बेरोजगारी भत्ता योजना की पांचवी किस्त थी. Unemployment Allowance To Youth Of Chhattisgarh

CM Baghel Transfers Unemployment Allowance
बेरोजगारी भत्ता योजना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 9:12 PM IST

रायपुर: चुनावी साल में बेरोजगारों की बल्ले बल्ले हो गई है. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में "बेरोजगारी भत्ते" की पांचवीं किस्त जारी की है. इसके तहत करीब 34.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.

सीएम आवास पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम: सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 82 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि" बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत, राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगार व्यक्तियों को 146.98 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना भी है.जब एक बेरोजगार युवा को नौकरी मिलती है. तो वह खुश हो जाता है."

छत्तीसगढ़ में लगातार रोजगार की दिशा में हो रहे काम: छत्तीसगढ़ में लगातार रोजगार की दिशा में काम हो रहे हैं. हर स्तर पर प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं.सार्वजनिक क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है.इस पहल के जरिए अब तक 6,692 लोग नौकरी और स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं. राज्य के 4,718 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है"

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया
Chhattisgarh job news: "कामयाब वही जिसने किताबों से ज्यादा जीवन से सीखने का काम किया"
Chhattisgarh Election 2023: मिशन 2023 की तैयारी जोरों पर, युवाओं को साधने में जुटे राजनीतिक दल

सीएम ने इस बात को प्रमुखता से बताया कि राज्य में युवाओं के कौशल विकास के प्रति लगातार काम किया जा रहा है. व्यावसायिक कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कॉलेज के जरिए युवा अपना कौशल विकास कर रहे हैं. वर्तमान में 7,200 युवा कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं और अन्य 1,782 युवाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इस तरह सीएम ने बेरोजगारी दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.

सोर्स: पीटीआई

रायपुर: चुनावी साल में बेरोजगारों की बल्ले बल्ले हो गई है. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में "बेरोजगारी भत्ते" की पांचवीं किस्त जारी की है. इसके तहत करीब 34.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है.

सीएम आवास पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम: सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 82 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए. इस मौके पर सीएम ने कहा कि" बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत, राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगार व्यक्तियों को 146.98 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना भी है.जब एक बेरोजगार युवा को नौकरी मिलती है. तो वह खुश हो जाता है."

छत्तीसगढ़ में लगातार रोजगार की दिशा में हो रहे काम: छत्तीसगढ़ में लगातार रोजगार की दिशा में काम हो रहे हैं. हर स्तर पर प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं.सार्वजनिक क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है.इस पहल के जरिए अब तक 6,692 लोग नौकरी और स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं. राज्य के 4,718 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है"

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया
Chhattisgarh job news: "कामयाब वही जिसने किताबों से ज्यादा जीवन से सीखने का काम किया"
Chhattisgarh Election 2023: मिशन 2023 की तैयारी जोरों पर, युवाओं को साधने में जुटे राजनीतिक दल

सीएम ने इस बात को प्रमुखता से बताया कि राज्य में युवाओं के कौशल विकास के प्रति लगातार काम किया जा रहा है. व्यावसायिक कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कॉलेज के जरिए युवा अपना कौशल विकास कर रहे हैं. वर्तमान में 7,200 युवा कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं और अन्य 1,782 युवाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इस तरह सीएम ने बेरोजगारी दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.

सोर्स: पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.