रायपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "हमारी सरकार आने पर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है, स्वास्थ्य सुविधा पहले से बेहतर हुई है." रमन सिंह पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल नेृ कहा कि "भाजपा सरकार में नक्सलियों की गोली से अधिक मच्छर से लोग मरते थे."
पहले से बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "पहले और अब के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा अंतर आया है.पहले बस्तर एरिया में जितने जवान नक्सलियों की गोलियों से शहीद नहीं होते थे, उससे ज्यादा मलेरिया से लोगों की मौत होती थी. आज न केवल बस्तर मलेरिया मुक्त हुआ है, बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ इस दिशा में आगे बढ़ा है."
अब प्रदेश में उल्टी दस्त से नहीं होती मौतें: सीएम बघेल ने कहा, "पहले उल्टी दस्त से लोगों की मौत हो जाती थी. लेकिन अब उल्टी दस्त से लोगों की मौत होते नहीं सुना जा रहा. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई गई है. कई योजना संचालित की गई है. बस्तर में पहले डॉक्टर की मांग की जाती थी, आज डॉक्टरों की संख्या और भर्ती वहां हो चुकी है"
यह भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ की सत्ता में गलती से भी नहीं आएगी बीजेपी, छत्तीसगढ़ रामराज की तरफ बढ़ रहा: सीएम भूपेश बघेल
मुफ्त में हो रहा लोगों का इलाज : मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, "पहले लोगों को जांच कराने में हजारों रुपये लग जाते थे. अब जिला अस्पतालों में इसे 90 से 110 जांच फ्री कर दिया गया है. मेडिकल मोबाइल यूनिट में भी जांच मुफ्त हो रही है. इसके साथ जेनेरिक मेडिसिन धन्वंतरी योजना का लाभ लोग ले रहे हैं."
करोनाकाल में बेहतर स्थिति में रहा छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " प्रदेश में मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, डॉ खूबचंद बघेल योजना से लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं. हाट बाजार क्लीनिक योजना में ही 92 लाख लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बड़ा काम किया है. कोरोना महामारी में भी छत्तीसगढ़ को बड़ी सफलता मिली है."