रायपुर: महंगाई पर छत्तीसगढ़ में सियासी महाभारत जारी है. रायपुर में कांग्रेस ने सिलेंडर पर प्रतीकात्मक अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने महंगाई को लेकर पीएम पर डायरेक्ट निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा है कि अगली बार पीएम रसोई गैस और टमाटर पर मन की बात कर सकते हैं. गली के बाद अब गौठानों में ईडी और आईटी घूमती हुई दिखाई दे सकती है.
सीएम भूपेश बघेल ने गौठान के मुद्दे पर भी बोला हमला: सीएम भूपेश बघेल बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे गौठान घोटाले के आरोप पर बीजेपी पर पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले ईडी और आईटी गली गली घूम रही थी अब गौठान गौठान घूम ले. इसमें हमें कोई तकलीफ नहीं है.
बीजेपी गौठान को लेकर लगा रही आरोप: बीजेपी लगातार गौठान को लेकर बघेल सरकार पर आरोप लगा रही है कि, छत्तीसगढ़ में गौठान घोटाला हुआ है. उस मुद्दे पर जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने गौठान में ईडी और आईटी के घूमने की बात कही है. इसके अलावा गौठान में केंद्रीय मद की राशि के इस्तेमाल पर भी सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है.
केंद्रीय मद का पैसा वह किस तरह बोल रहे हैं. जितना छत्तीसगढ़ सरकार की रॉयल्टी और जीएसटी जाती है, चाहे वह जितने भी मेजर मिनरल हैं, तो हम बहुत ज्यादा मिनरल्स देते हैं, आता उससे कम है. जो राज्य कम मिनरल्स देते हैं उसको ज्यादा मिलता है. 250 करोड़ का गोबर खरीदे हैं और 300 करोड का वर्मी कंपोस्ट बेच चुके हैं. तो यह घोटाला कहां से हो गया. भाजपा को हर एक चीज में सीबीआई की जांच चाहिए. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
"छत्तीसगढ़ में पड़ा सबसे ज्यादा छापा": छत्तीसगढ़ में पड़ने वाले छापों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक हिंदुस्तान में जितने छापे छत्तीसगढ़ में पड़े हैं. जब से हमारी सरकार बनी उतना किसी प्रदेश में छापा नही पड़ा. ईडी, आईटी, गली गली मोहल्ले मोहल्ले घूम रहे हैं. अब गोठान घूम रहे हैं. पहले बयान देते हैं उसके बाद छापा पड़ता है तो यह तो ईडी के प्रवक्ता है. भाजपा के दो मजबूत साथी हैं ईडी और आईटी. अब वह गोठान गोठान घूम रहे हैं हम को क्या तकलीफ है.
सीएम भूपेश बघेल ने मन की बात पर भी कसा तंज: सीएम भूपेश बघेल ने मन की बात पर भी तंज कसा है. मन की बात पहले से रिकॉर्डेड होता है. उसमें सब फोटो डालते हैं. मैं भी अभी देख रहा था. जैसे जैसे प्रधानमंत्री मन की बात कर रहे थे. साथ में फोटो चल रहा था. इसका मतलब यह है जो बहुत पहले का है, इसके बाद अगर प्रधानमंत्री मन की बात करें तो हो सकता है कि उसमें वे रसोई गैस और टमाटर की बात करेंगे और वह कम हो इसके बारे में बात करेंगे.
कुल मिलाकर सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार और पीएम मोदी पर एक के बाद एक कई प्रहार किए. उन्होंने पीएम पर तंज कसा और केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापे पर भी निशाना साधा. अब देखना होगा कि इस मसले पर बीजेपी क्या प्रतिक्रिया देती है.