रायपुर: रेलवे की तरफ से छत्तीसगढ़ में कुल 23 लोकल ट्रेनों को 24 अप्रैल 2022 से बंद करने का फैसला लिया गया है. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया है. भारतीय रेलवे के इस फैसले पर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए रेलवे के फैसले पर विरोध जताया गया है. अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को इस पत्र के जरिए लोकल ट्रेनों को पहले की तरह संचालति करने का अनुरोध किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने रेलवे को लिखा पत्र: प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा 23 अप्रैल 2022 को जारी आदेश द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल 2022 से आगामी एक माह के लिये बंद कर दिया गया है. यह सभी ट्रेनें छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत रेल मार्गों से प्रतिदिन संचालित होती है. इन ट्रेनों का परिचालन बंद करने से पहले यात्रियों के लिए किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कम मामले को देखते हुए रेलवे ने 13 ट्रेनों का संचालन किया शुरू
31 मार्च 2022 को भी ट्रेन बंदी का आदेश हुआ था जारी: मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र में लिखा है, कि इसके पूर्व भी प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के 31 मार्च 2022 के आदेश द्वारा कुल 10 रेलों का परिचालन बंद कर दिया गया था. इन 10 रेलों में से 08 रेलें छत्तीसगढ़ राज्य के रेल मार्गों पर आवागमन करती थी. उपरोक्त रेलों का परिचालन यथावत रखने के लिए राज्य शासन द्वारा 5 अप्रैल 2022 को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था. किन्तु राज्य शासन के अनुरोध को अनदेखा किया गया. जो कि चिंता का विषय है.
लोकल ट्रेनों के संचालन नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री
बंद किए गए ट्रेनों के संचालन की मांग: अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि, प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री हैं. जो प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. रेलों के बंद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी. ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिये जाने से निश्चित रूप से गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोग प्रभावित होंगे. अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी से सभी बंद किए गए 23 ट्रेनों के संचालन की मांग की है.