रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. इस दौरान मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के संबंध में जानकारी ली. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचाव और नियंत्रण की ताजा स्थिति और लॉकडाउन की जानकारी ली. साथ ही मोदी ने आम जनता और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी.
![cm-baghel-also-participated-in-pm-modi-video-conferencing-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-pmoncmvideoconference-av-7204363_02042020122315_0204f_1585810395_564.jpg)
मुख्य सचिव आरपी मंडल समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह उपस्थित रहीं.
![cm-baghel-also-participated-in-pm-modi-video-conferencing-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-pmoncmvideoconference-av-7204363_02042020122315_0204f_1585810395_109.jpg)