रायपुर /धार: मध्य प्रदेश के धार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. सीएम बघेल उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
धार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगवाए. बघेल ने कहा कि, 'पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं, कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है.' बघेल ने कहा कि, 'मोदी की सरकार जाने वाली है, कांग्रेस की सरकार आने वाली है.'
बघेल ने कहा कि राहुल गांधी होने का मतलब किसानों की कर्जमाफी, युवाओं को रोजगार, आदिवासियों को वनाधिकार है. राहुल युवाओं के दिल की धड़कन हैं. बघेल ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.