रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती पर आयोजित सद्भावना दौड़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. गांधी चौक से राजीव गांधी चौक तक सद्भावना दौड़ निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने गांधी चौक से झंडी दिखा कर दौड़ का शुभारंभ किया और खुद भी बच्चों के साथ दौड़े. राजीव गांधी चौक पर सीएम ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों समेत उपस्थित सभी लोगों को शांति, सदभावना, देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम रायपुर द्वारा किया गया. इस मौके पर पी.एल. पुनिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, मोहन मरकाम, कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहे.