रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को सीजी फिजियोकॉन 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में इस अहम सम्मेलन में राज्य के तमाम फिजियोथेरेपिस्ट और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने आयोजित किया था. इसमें सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए.
फिजियोथेरेपी से बीमारियों का इलाज जल्द: सीएम ने इस अवसर पर यहां आए डॉक्टरों और लोगों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि "कोरोना महामारी के कठिन दौर के बाद लोगों के शरीर में जो प्रतिकूल प्रभाव हुए. उसे दूर करने में फिजियोथेरेपिस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई. इस दौरान हम सबने इसके महत्व के बारे में जाना. शारीरिक दर्द, लकवा की बीमारी तथा न्यूरो सहित कई मामलों में आज फिजियोथेरेपी बड़ी मददगार साबित हो रही है"
"आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जिस प्रकार की जीवन शैली हम अपना रहे हैं. वह शरीर के लिए काफी घातक है. आज के दौर में दिमागी काम ज्यादा और ऑफिस में बैठने का काम ज्यादा होता है. ऐसे में कई तरह की तकलीफें होती हैं. फिजियोथेरेपी ऐसा है जिसका लाभ बिना साइड इफेक्ट के उठाया जा सकता है. खेल के क्षेत्र में फिजियोथेरेपिस्ट की बहुत बड़ी भूमिका रहती है. आज हमारे पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट किए हुए फिजियोथेरेपिस्ट है. अब इनका ज्यादा से ज्यादा हमें उपयोग करना चाहिए.": भूपेश बघेल, सीएम
छत्तीसगढ़ में जल्द होगी फिजियोथेरेपी काउंसिल में नियुक्ति: सीएम बघेल ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि" छत्तीसगढ़ में अब जल्द ही फिजियोथेरेपी काउंसिल में नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसकी घोषणा अब हम जल्द ही करेंगे. इससे पहले यहां फिजियोथेरेपी काउंसिल का गठन नहीं किया गया था"
Treatment Of Physiotherapy : फिजियोथेरेपी से बिना ऑपरेशन हो सकता है इलाज,जानिए किन बीमारियों में है फायदेमंद |
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2022, जानिए फील्ड में कैसे बनाएं करियर |
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने का काम लगातार किया जा रहा है. ऐसे में अब फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में भी तेजी से राज्य में काम हो रहा है. अब देखना होगा कि फिजियोथेरेपी काउंसिल में नियुक्तियां कब तक होती है.